श्वेता महादिक के बताए गए तरीके से घर पर बनाएं ईयर कफ इयररिंग्स

जब भी हम मार्केट जाते हैं तो वहां से अलग-अलग तरीके की ज्वेलरी खरीदते हैं ताकि उन्हें अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सके।

Ear cuff earring at home

शॉपिंग लड़की को शॉपिंग करना काफी पसंद होता है। इसके लिए वो कभी भी समय निकाल सकती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जो सामान आप बाहर से खरीदती हैं उन्हें आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसको बनाने में आपको समय भी कम लगता है, साथ ही आपके पैसे भी बच जाते हैं। ऐसे ही एक तरीका बताया है टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक ने जिन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप घर पर ही कुछ चीजों की मदद से अपने लिए ईयर कप इयररिंग्स बना सकती हैं और इन्हें कहीं भी वियर कर सकती हैं। आइए जानते है इस तरीके को ताकि आप भी आसानी से घर पर इन्हें बना सके।

ईयर कफ इयररिंग्स के लिए चाहिए ये सामान

Ear cuff earrings

  • इयररिंग्स बनाने में यूज होने वाला वायर
  • गोल्डन मोती
  • गम

ईयर कफ इयररिंग्स बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले वायर लें।
  • फिर इसमें छोटे वाले गोल्डन मोती को एक-एक करके वायर में डालें।
  • अब इस वायर में गांठ लगाते जाएं ताकि मोती बाहर न गिरें।
  • इसी प्रक्रिया को फॉलो करके दूसरे इयर कफ (ईयर कफ इयररिंग्स टिप्स) को भी तैयार करें।
  • फिर एक वायर और लें और इसमें पहले बड़ा मोती डालें।
  • इसके बाद इसमें छोटे-छोटे मोती को एड करें।
  • अब इसे गोल करके फोल्ड कर दें।
  • जब आप इसे फोल्ड कर लेंगी तो से एक दूसरी वायर में सेट करें।
  • फिर जो आपने ईयर कफ का ऊपर वाला हिस्सा क्रिएट किया है उसे भी वायर पर फोल्ड कर लें।
  • इसके बाद गम लें और इयररिंग्स पर लगने वाली डाट को उसपर सेट करें।
  • इस तरीके से आपका इयररिंग्स रेडी हो जाएगा।
  • इसे आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपको बाहर जाकर इसे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ईयर कफ इयररिंग्स को इन आउटफिट के साथ करें स्टाइल

  • ईयर कफ को आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
  • साड़ी के साथ भी इस तरीके के इयररिंग्स को स्टाइल किया जा सकता है।
  • आप चाहे तो वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टोन वर्क ईयर कफ इयररिंग्स (ऑफिस वियर इयररिंग्स डिजाइन) को स्टाइल किया जा सकता है।

अब आपको भी घर पर चीजों को क्रिएट करना पसंद है तो इसके लिए आप श्वेता के इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकती हैं। ये हर तरीके की चीजों को बनाना सिखाती हैं और अक्सर अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP