herzindagi
earrings designs for oval face in hindi

ओवल चेहरे के लिए 5 इयररिंग्स डिजाइंस देखें

खूबसूरत दिखने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ अपने चेहरे की शेप के अनुसार भी इयररिंग्स के डिजाइन को चुनना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-01-12, 19:11 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक में आए दिन तरह-तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं और इसके लिए आउटफिट को चुनने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग करने की। बता दें कि स्टाइलिंग करने के लिए ज्वेलरी चुनना बेहद अहम होता है। वहीं ज्वेलरी के लिए आपको अपने आउटफिट के साथ-साथ फेस शेप का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो लंबे यानी ओवल शेप के चेहरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

इयररिंग्स डिजाइन 1

kundan earrings

ऐसे कुंदन के इयररिंग्स आप साड़ी व लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको करीब 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

इयररिंग्स डिजाइन 2 

triangle shape earrings

इस तरह के ट्रायंगल शेप वाले इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर नार्मल ऑफिस वियर तक के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

इयररिंग्स डिजाइन 3

studs earrings

ऐसे स्टड्स इयररिंग्स आपको करीब 70 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आप नार्मल सूट से लेकर किसी भी गाउन के साथ तक पहन सकती हैं।

इयररिंग्स डिजाइन 4

multi layer earrings

मल्टी-लेयर वाले ऐसे इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स आप इंडो-वेस्टर्न और प्लेन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। (छोटी सरदारनी के इयररिंग्स कलेक्शन)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

इयररिंग्स डिजाइन 5

thread work earrings design

इस तरह का थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स आपको करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि आजकल इस तरह के इयररिंग्स काफी चलन में नजर आ रहे हैं।

नोट : ध्यान रहे कि ओवल यानी लंबे चेहरे के लिए आप इयररिंग्स चुनते समय हमेशा ऐसे डिजाइन चुनें जिनकी शेप ऊपर की ओर से छोटी और नीचे की तरफ से चौड़ी होती है। ऐसे डिजाइन के इयररिंग्स ओवल शेप पर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये लंबे चेहरे के लिए इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : simsim, etsy, myntra, amrrutam

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।