herzindagi
latest designs of earrings for oval face shape in hindi

इयररिंग्स के ये डिजाइंस Oval Face Shape के लिए हैं परफेक्ट

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए बॉडी टाइप को समझना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से ज्वेलरी को स्टाइल करने के लिए पहले फेस शेप को जरूर समझ लें।
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 19:09 IST

किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए हम बॉडी टाइप का ख्याल रखते हैं, ठीक वैसे ही क्या आप जानती हैं कि इयररिंग्स को स्टाइल करने के लिए भी पहले फेस शेप को समझना बेहद जरूरी होता है। किसी भी लुक को कम्प्लीट करने के लिए या किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं।

वहीं किसी भी तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले आपको फेस शेप को समझना बेहद जरूरी होता है।

अगर आप भी अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ओवल चेहरे के लिए हैवी इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट और युनिक डिजाइंस, जो आपके ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही बताएंगे उन इयररिंग्स से जुड़ी कुछ कूल स्टाइलिंग टिप्स।

स्टड इयररिंग्स 

stud earrings for oval face shape

कई बार हम छोटे टॉप्स स्टाइल इयररिंग्स को पहनना पसंद करते हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 80 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप सलवार-सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : ओवल चेहरे के लिए 5 इयररिंग्स डिजाइंस देखें

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स 

pearl designs  earrings for oval face shape

देखने में इस तरह के इयररिंग्स काफी क्लासी लुक देने में मदद करते हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर के साथ कैरी कर सकती हैं। 

अमेरिकन डायमंड ड्राप इयररिंग्स 

american  earrings for oval face shape

वैसे तो आपको डायमंड वर्क स्टोंस तो कई वैरायटी के मिल जाएंगे, लेकिन इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इसे आप कॉकटेल नाइट के लिए गाउन के साथ पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें :  कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

हैवी गोल्डन इयररिंग्स 

heavy golden  earrings for oval face shape

किसी भी तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरह के इयररिंग्स बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

 

अगर आपको ओवल फेस शेप के लिए इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit : everstylish, clublondon, myntra, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।