herzindagi
latest designs of ear cuff earrings in hindi

कानों में पहनेंगी इयर कफ इयररिंग्स तो दिखेंगी आकर्षक

लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको फेस शेप के हिसाब से इयररिंग्स का डिजाइन चुनना चाहिए ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। इसके लिए आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से प्रेरणा ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-19, 12:26 IST

अपने लुक को आकर्षक बनाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम कई तरह से स्टाइलिंग भी करते हैं। वहीं आउटफिट के बाद बारी आती है परफेक्ट और मैचिंग ज्वेलरी चुनने की। खासकर हम मैचिंग इयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं। वैसे तो इन्टरनेट पर आपको कई तरह के डिजाइन व् पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आजकल इयर कफ इयररिंग्स काफी चलन में है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयर कफ इयररिंग्स के कुछ स्टाइलिश और यूनीक डिजाइन जो आपके लुक में लगाएंगे चार चांद। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़े कुछ खास टिप्स।

झुमका स्टाइल इयररिंग्स 

jhumka style ear cuff earrings

इस तरह के झुमके कानों को कवर कर हैवी लुक देने में मदद करते हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इसे आप हैवी साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : इयररिंग्स के ये डिजाइंस Oval Face Shape के लिए हैं परफेक्ट

बैक इयर डिजाइन इयररिंग्स 

back design ear cuff earrings

इस तरह के बैक डिजाइन वाले इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

पत्ती डिजाइन इयर कफ इयररिंग्स 

leaf design ear cuff earrings

आजकल इस तरह का डबल डिजाइन काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स को आप प्लेन साड़ी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

कुंदन डिजाइन इयररिंग्स 

kundan ear cuff earrings

वहीं कुंदन वर्क देखने में काफी क्लासी नजर आता है। बता दें कि इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और कलर आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको इयर कफ इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़े टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : shop.southindiajewels, ajio,eepleberry, instagram, unniyarcha

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।