Hairstyle for Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगेंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

Hairstyle for Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर खूबसूरत दिखना हर बहन को पसंद होता है। ऐसे में आप अपने आउटफिट के साथ इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

Hairstyle ideas for raksha bandhan

रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और लंबी उम्र की कामना करती है। बहन भी भाई को बहुत सारे गिफ्ट देता है। लेकिन इस त्योहार को अच्छे से मनाने के लिए आपको भी तो सुंदर दिखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आप खूबसूरत नहीं दिखेंगी तो आपकी तस्वीर अपने भाई के साथ अच्छी कैसी आएगी। इसके लिए आपको अपने आउटफिट के साथ अच्छा हेयर स्टाइल बनाने की जरूरत है। ये आपके लुक को कंप्लीट करेगा साथ ही खूबसूरत दिखाएगा।

रक्षाबंधन पर बनाएं स्लीक हेयर स्टाइल

Sleek hairstyle for rakhi

अगर आप अपने लुक को क्लासी रखना चाहती हैं तो इसके लिए आप स्लीक हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके का लुक काफी सिंपल होता है लेकिन लगता अच्छा है। इसे आप सूट, साड़ी और वेस्टर्न वियर के साथ बना सकती हैं। आपको इसे बनाने के लिए पहले अपने बालों को स्ट्रेटनिंग मशीन से सीधा करना होगा।

इसके बाद आगे के बालों को पिन की मदद से कान के पीछे सेट करना है। फिर आप चाहे तो इसमें कोई एक्सेसरीज भी एड कर सकती हैं वरना बिना इसके भी सिंपल इसे रख सकती हैं। इस तरीके का हेयर स्टाइल बनाने में आपको समय भी कम लगेगा और आप खूबसूरत भी लगेंगी।

ट्विस्टेड ब्रेड बन हेयर स्टाइल

Twisted bun hairstyle for rakhi

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें बालों को खुला रखना पसंद नहीं होता है ऐसे में आप साइड ब्रेड के साथ बन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के हेयर स्टाइल (क्लासी लुक के लिए 3 इजी हेयर स्टाइल) लंबे बालों में काफी अच्छे लगते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को कॉम्ब करें। फिर दो हिस्सों में इन्हें बांटे। अब दोनों साइड ब्रेड बनाएं और पिन की मदद से पीछे बालों में सेट करें। अब बचे हुए बालों में जुड़ा बनाएं। इसके बाद बॉबी पिन से उसे सेट करें। इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग

टिप्स: आप चाहे तो कोई फैंसी हेयर एक्सेसरीज या फिर फूल वाला गजरा लगा सकती हैं।

कर्ल विद पोनीटेल हेयर स्टाइल

Ponital hairstyle for rakhi

अगर आप इस बार कुछ सिंपल ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए साड़ी के साथ कर्ल विद पोनीटेल हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ये सिंपल होता है लेकिन आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे लड़कियां इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी बनाना पसंद करती हैं। इसे बनाने के लिए पहले सारे बालों को कर्ल करें। इसके बाद उन्हें इकट्ठा करके पोनीटेल बना लें। आगे के बाल लट के लिए थोड़े से निकाल लें। इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कुर्ती को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना सीखें

इस बार रक्षा बंधन पर इस तरीके के हेयर स्टाइल को ट्राई करें। इसमें आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP