एयरपोर्ट-मॉल पर मोबाइल चार्ज करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे हैकर्स मिनटों में चुरा लेते हैं आपकी प्राइवेट डिटेल्स

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी जहां चार्जिंग प्वाइंट दिखता है खासतौर से एयरपोर्ट, मॉल और मेट्रो, बैटरी कम होने पर तुरंत फोन को चार्ज पर लगा देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय अधिकतर काम मोबाइल के सहारे होते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज पर लगाना किसी खतरे से खाली नहीं है।
how to avoid juice jacking
how to avoid juice jacking

डिजिटल दुनिया में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से लेकर किसी जॉब के बारे में या खबर के बारे में जानकारी निकालनी हो, हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अमूमन लोग फोन को डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज में लगा लेते हैं। अगर वह नौकरीपेशा है, तो यकीनन पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज पर लगा देते हैं ताकि सफर के दौरान या जरूरत पड़ने पर मोबाइल में बैटरी रहे। पर बता दें कि आपकी यह आदत आपको परेशानी में डाल सकता है। जी हां, आपने कभी न कभी तो इस बारे में जरूर सुना होगा कि रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन पर फोन को चार्ज पर न लगाए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है। बता दें कि यह बात शत-प्रतिशत सत्य है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर हैकर्स कैसे फोन चार्ज पर लगाने से आपकी प्राइवेसी डिटेल्स चुरा लेते हैं।

पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज पर लगाना क्यों खतरनाक?

preventing juice jacking attacks

अगर आप पब्लिक प्लेस में बने यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको चार्ज से बचने के जरूरत है। यह सुविधा जितनी आरामदायर लगती है उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। हैकर्स इन पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का इस्तेमाल आपके फोन की निजी जानकारी चुराने के लिए करते हैं। बता दें कि हैकर्स इस दौरान जिस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, वह है जूस जैकिंग-

जूस जैकिंग क्या है?

हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका एक प्रकार का साइबर हमला है, जो पब्लिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशंस में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं। जैसे ही आप अपना फोन इन पोर्ट्स से कनेक्ट करते हैं तो फोन में चार्जिंग शुरू होने के साथ ही मालवेयर भी इंस्टाल होने लगता है। इसके बाद यह मैलवेयर आपके डेटा तक पहुंच बना लेता है और आपकी तस्वीरें, बैंक अकाउंट डिटेल्स, कॉन्टैक्ट्स, पासवर्ड और अन्य फाइल्स को मिनटों में हैक कर लेता है।

जूस जैकिंग से बचने के तरीके

smartphone privacy tips

मोबाइल चार्ज करते समय अपने डेटा को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। नीचे हम आपको इससे बचने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके डाटा को चोरी होने से बचा सकता है-

  • अगर आपके फोन में 20-40 प्रतिशत बैटरी है और काम चल सकता है, तो कोशिश करें कि फोन को पब्लिक प्लेस पर लगाने से बचें। सार्वजनिक यूएसबी पोर्ट्स का इस्तेमाल न करें। अगर बैटरी कम है तो अपने पावर बैंक या चार्जर का इस्तेमाल करें।
  • पब्लिक यूएसबी पोर्ट्स की जगह,दीवार पर लगे सीधे वॉल सॉकेट का इस्तेमाल करें। यहां से सिर्फ बिजली मिलती है, डेटा ट्रांसफर नहीं होता।
  • अगर आप फोन चार्ज पर लगाते हैं, तो अपने एडॉप्टर और खुद के डाटा केबल का इस्तेमाल करें। इससे आप अनजाने में किसी हैक किए हुए केबल का इस्तेमाल करने से बचेंगे।
  • इसके अलावा आप डेटा ब्लॉकर USB का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं। यह एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसे आप अपने चार्जिंग केबल और पब्लिक यूएसबी पोर्ट के बीच लगाते हैं। यह डेटा पिन को ब्लॉक कर देता है, जिससे केवल चार्जिंग होती है, डेटा ट्रांसफर नहीं।
  • अगर आपके पास कोई और ऑप्शन नहीं है, तो फोन चार्ज लगाते समय इसे स्विच ऑफ करके लगाएं।

इसे भी पढ़ें-अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP