How Do I Fix y Phone From Hanging Up By Itself: स्मार्टफोन के बिना जिंदगी मानो अधूरी-सी है। सुबह की शुरुआत से लेकर रात को सोने तक हर स्मार्टफोन की जरूरत कई बार पड़ती है। सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो या फिर तस्वीरें क्लिक करनी हो, हर चीज के लिए फोन की जरूरत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन को भी आराम की जरूरत होती है?
फोन जैसे-जैसे पुराना होता है, उसकी स्पीड स्लो होने लगती है। ऐसे में फोन बार-बार हैंक होने की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में या तो लोग सर्विस सेंटर के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं या फिर नया फोन खरीदने के बारे में सोचते हैं। कई बार लोग फोन को फिर से ठीक करने के लिए रीस्टार्ट करते हैं, लेकिन इसके बाद भी अगर फोन हैंक हो रहा है, तो आप इसे कुछ आसान टिप्स से ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, रीस्टार्ट करने पर फोन हैंक होने लगे, तो क्या करें?
यह भी देखें- फोन को रीस्टार्ट करना सही या पावर ऑफ, जान लीजिए ये सीक्रेट नहीं खराब होगा फोन
फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसे ब्रेक की भी जरूरत पड़ती है। बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेस, ऐप्स और भारी गेम्स जैसी एक्टिविटीज से आपका फोन भी थक सकता है। ऐसे में फोन का रीस्टार्ट करना जरूरी हो जाता है। इससे टेम्पररी प्रोसेसेज बंद करके डिवाइस 'फ्रेश' मोड में आ जाता है।
अगर आपका फोन रीस्टार्ट करने के बाद भी हैंग होता है, तो आपको इसे हफ्ते में कम से कम एक बार रीस्टार्ट करना ही चाहिए। अगर आपका फोन बहुत ज्यादा पुराना है और आप बहुत ज्यादा हैवी यूज करते हैं, तो आपको हफ्ते में 2 बार रीस्टार्ट करना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- क्लीनिंग के बाद भी नहीं आ रही फोन माइक से आवाज, तो अपनाएं ये हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।