जानिए क्या है USB Charger Scam? पब्लिक प्लेस पर मोबाइल चार्ज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

USB Charger Scam, जिसे Juice Jacking भी कहा जाता है, यह एक साइबर क्राइम है, जिसके तहत उन लोगों पर हमला करता है, जो सार्वजनिक USB चार्जिंग स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को चार्ज करते हैं। 

safe to leave a USB charger plugged in

USB Charger Scam: अगर आप यात्रा करते समय या फिर घर से बाहर किसी पब्लिक प्लेस, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयर पोर्ट,कैफे, होटल या फिर शॉपिंग मॉल्स में चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो अब सावधान हो जाइए और ऐसी किसी भी जगह मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चार्ज करने से पहले जांच कर लीजिए। क्योंकि, स्कैमर्स इसके जरिए आपका पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं। इसके साथ ही आपको ब्लैकमेल कर के फिरौती लेने या फिर आपके अकाउंट में मौजूद पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, आइए आज जानते हैं क्या होता है USB Charger Scam और पब्लिक प्लेस पर मोबाइल चार्ज करने से पहले किन सावधानियों को ध्यान में रख कर ऐसी किसी साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।

USB Charger Scam क्या है?

USB Charger Scam, जिसे Juice Jacking भी कहा जाता है, यह एक साइबर क्राइम है, जिसके तहत उन लोगों पर हमला करता है, जो सार्वजनिक USB चार्जिंग स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को चार्ज करते हैं। आइए जानते हैं कि USB Charger Scam कैसे काम होता है?

What is USB scam, Are USB chargers safe

खराब चार्जिंग पोर्ट

अपराधी गलत तरीके से हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर सेटअप करके सार्वजनिक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ये खराब पोर्ट तब डेटा चोरी कर सकते हैं या मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।

डेटा की चोरी

जब आप अपने डिवाइस को खराब पोर्ट में प्लग करते हैं, तो मैलवेयर पासवर्ड, कॉन्टैक्ट, फाइनेंस डाटा जैसी गुप्त जानकारी चुरा सकता है या सुरक्षा उपायों को भी दरकिनार कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? रखें इन बातों का ख्याल वरना आप भी हो सकते हैं शिकार

What USB scam, Are USB chargers safe

मैलवेयर इंस्टॉलेशन

मैलवेयर को आपके डिवाइस पर ही इंस्टॉल करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। यह मैलवेयर आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है, लगातार जानकारी चुरा सकता है या यहां तक कि आपके डिवाइस को लॉक कर सकता है और फिरौती की मांग कर सकता है।

USB Charger Scam से कैसे बचें

जब भी संभव हो, सार्वजनिक USB पोर्ट पर अपने गैजेट को चार्ज करने से बचना सबसे अच्छा है। यह Juice Jacking को रोकने का सबसे सुरक्षित तरीका है। USB पोर्ट इस्तेमाल करने की जगह आप दीवार पर लगे चार्जिंग सॉकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपना निजी चार्जर या पोर्टेबल पावर बैंक में इसे चार्ज करें। फोन के लॉक को ऑफ करें और पेयरिंग ऑप्शन को बंद कर दें। चार्ज करने से पहले अपने फोन को पावर ऑफ कर दें। पोर्टेबल पावर बैंक आपको सार्वजनिक USB पोर्ट पर निर्भर किए बिना चलते-फिरते अपने डिवाइस को चार्ज करने में मदद करेगा।

USB scam, Are USB chargers safe

इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर स्कैम से बचने के लिए लें इन टिप्स की मदद

अगर आपको सार्वजनिक USB पोर्ट का इस्तेमाल करना है, तो अपना खुद का वॉल चार्जर भी कैरी कर सकते हैं और अपने डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए केवल USB केबल का इस्तेमाल करें। इस तरह, USB केबल पर डेटा ट्रांसफर पिन का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे डेटा चोरी का खतरा कम हो जाता है। सार्वजनिक USB पोर्ट केवल चार्जिंग के लिए हैं। डेटा को आपके डिवाइस और कंप्यूटर के बीच स्थानांतरित करने के लिए उनका उपयोग न करें। अपने परिवार और दोस्तों को इस घोटाले के बारे में बताएं ताकि वे भी सुरक्षित रह सकें। अगर आपको कोई संदिग्ध USB पोर्ट दिखाई देता है, तो इसकी रिपोर्ट उस जगह संबंधित अधिकारियों को करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP