herzindagi
why using cut or damaged charging cables can harm your smartphone

कटे हुए चार्जिंग केबल से आप भी करती हैं स्मार्टफोन चार्ज? सच जानकर रह जाएंगी हैरान, ना लें हल्के में

आजकल लोग महंगे से महंगा स्मार्टफोन अपने पास रखते हैं, लेकिन चार्जिंग केबल पर शायद ही कोई ध्यान देता है। लोग फोन को जितनी वैल्यू देते हैं ठीक उसके उलट चार्जिंग केबल पर ध्यान तक नही ंजाता है। अगर आप कटी या घिसी हुई चार्जिंग केबल से फोन को चार्ज कर रही हैं, तो आप मुसीबत में पड़ सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-11, 08:30 IST

आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने तक हम किसी न किसी रूप में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। चाहे बात करना हो, इंटरनेट चलाना हो, सोशल मीडिया देखना हो या फिर ऑनलाइन पढ़ाई या काम हो। लेकिन, जितना ध्यान हम फोन पर देते हैं, उतना ही ध्यान उसके चार्जिंग केबल पर भी देना जरूरी है।

अक्सर लोग पुरानी, घिसी या कटी-फटी चार्जिंग केबल से ही फोन चार्ज करते रहते हैं। उन्हें लगता है कि जब तक फोन चार्ज हो रहा है, सब ठीक है। लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसी डैमेज केबल से फोन चार्ज करना सिर्फ आपके डिवाइस ही नहीं, आपके लिए भी खतरा बन सकता है।

शॉर्ट सर्किट का खतरा

damaged charging cable harmful

अगर चार्जिंग केबल कहीं से टूटी या कटी हुई है, तो उसमें शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। शॉर्ट सर्किट तब होता है जब करंट गलत वायरिंग या खुले तारों से बहने लगता है। इससे फोन के अंदर के हिस्से जल सकते हैं और कभी-कभी यह घर के बिजली सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?

फोन के ओवरहीट होने की समस्या

कटी हुई या खराब केबल से फोन सही तरीके से चार्ज नहीं हो पाता है। कई बार चार्जिंग धीमी हो जाती है और फोन ज्यादा करंट खींचने की कोशिश करता है। इस वजह से फोन ओवरहीट होने लगता है, जिससे बैटरी और बाकी पार्ट्स पर असर पड़ता है।

बैटरी खराब हो सकती है

फोन की बैटरी को अगर सही से चार्जिंग न मिले, तो वह जल्द खराब हो सकती है। डैमेज केबल से कभी बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है और कभी अंडरचार्ज। इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है और आपको बार-बार बैटरी बदलवानी पड़ सकती है।

यह विडियो भी देखें

चार्जिंग धीमी और डेटा ट्रांसफर में दिक्कत

घिसी या टूटी केबल से फोन चार्ज करने पर चार्जिंग स्पीड काफी कम हो जाती है। साथ ही अगर आप उस केबल से लैपटॉप या कंप्यूटर से डेटा ट्रांसफर करते हैं, तो फाइल ट्रांसफर अधूरी रह सकती है या फेल हो सकती है। इससे जरूरी फाइल्स भी करप्ट हो सकती हैं।

बिजली का झटका लगने का खतरा

how to charge phone safely1

डैमेज केबल में अगर तार बाहर आ गया है या प्लास्टिक कोटिंग हट गई है, तो उसे छूने से आपको करंट लग सकता है। ये खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। कई मामलों में आपको करंट भी लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- फास्ट चार्जिंग से आपके स्मार्टफोन को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान, आज ही जान लें ये जरूरी बातें

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।