आज के समय में हर घर में इंटरनेट और वाई-फाई सुविधा है। कुछ समय पहले तक जहां लोग अपने फोन में भी इंटरनेट पैक को रिचार्ज करवाते थे, वहीं अब वाई-फाई को अधिक प्राथमिकता दी जाने लगी है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि वाई-फाई की मदद से घर में एक साथ कई डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इस तरह इंटरनेट इस्तेमाल करना अपेक्षाकृत सस्ता पड़ता है। इतना ही नहीं, वाई-फाई की स्पीड भी काफी अच्छी होती है, जिसके कारण डाउनलोड करने से लेकर सर्चिंग आदि करना अधिक सुविधाजनक होता है।
लेकिन वाई-फाई को किसी भी डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पास पासवर्ड ना हो या फिर आप उसे भूल जाएं, तो फिर समस्या हो सकती है। हालांकि, इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से वाई-फाई के पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में एयरटेल कंपनी के इंजीनियर प्रशांत शर्मा आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप वाई-फाई पासवर्ड भूल जाने के बाद भी उसका पता लगा सकती हैं-
लैपटॉप की मदद से लगाएं पता
यह एक बेहद ही आसान तरीका है, जिसे अपनाकर वाई-फाई के पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। अगर आप अब तक लैपटॉप में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट एक्सेस करती आई हैं, तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के राइट साइड कॉर्नर पर जाएं।
- अब जहां आपको इंटरनेट कनेक्शन का साइन दिख रहा है, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप वाई-फाई नेम पर माउस को ले जाकर राइट क्लिक करें।
- अब आपको वहां पर प्रॉपर्टीज का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नई छोटी विंडो खुलेगी।
- उसमें आप सिक्योरिटी में नेटवर्क सिक्योरिटी की को देखें।
- अगर आपको वहां पर पासवर्ड नजर नहीं आ रहा है, तो आप नीचे शो कैरेक्टर वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आपको बेहद आसानी से पासवर्ड नजर आने लगेगा।
वाई-फाई पासवर्ड रिवीलर की लें मदद
यह तरीका उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक है, जो अपने लैपटॉप में कई वाई-फाई के साथ काम कर चुके हैं। अब उन्हें पहले किसी वाई-फाई को दोबारा इस्तेमाल करना है, लेकिन वह लैपटॉप में कनेक्टेड नहीं है और वह उस पासवर्ड को भूल भी गए हैं।
- इसके लिए आप अपने लैपटॉप में वाई-फाई पासवर्ड रिवीलर को डाउनलोड करें।
- आपको गूगल से वाई-फाई पासवर्ड रिवीलर के नाम से कई ऐप मिल जाएंगे।
- इस ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप उसे रन करें।
- जब यह ऐप्लीकेशन आपके लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाएगी, तो आप अब तक अपने लैपटॉप में इस्तेमाल किए गए वाई-फाई कनेक्शन व उसके पासवर्ड को नाम से देख पाएंगी। ((स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाएं)
- हालांकि, यह ध्यान दें कि यह ऐप आपको अब तक सेव किए गए वाई-फाई पासवर्ड की ही जानकारी देता है। आप इसकी मदद से किसी अन्य के वाई-फाई के पासवर्ड का पता नहीं लगा सकती हैं।
वाई-फाई कनेक्ट ना होने पर यूं लगाएं पता
ऊपर बताए गए दोनों तरीकों को अपनाने के लिए आपका इंटरनेट पहले से ही कनेक्ट होना बेहद आवश्यक है। लेकिन अगर आपका वाई-फाई इंटरनेट कनेक्ट नहीं है और आप वाई-फाई पासवर्ड भूल गई हैं, तो इस तरीके को अपनाएं।
- सबसे पहले अपने वाई-फाई राउटर से लैपटॉप को कनेक्ट करें।
- इसके लिए आप CAT- 6 की LAN CABLE को वाई-फाई राउटर और लैपटॉप के साथ कनेक्ट करें।
- यह तार आपको वाई-फाई लगवाते समय मिलती है।
- ऐसा करने के बाद आपके डिवाइस में इंटरनेट डायरेक्ट चल जाएगा। (स्मार्टफोन को भीगने से बचाएं)
- अब आप 192.168.1.1 को ब्राउजर पर लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिस पर आप यूजर आईडी और पासवर्ड दोनों में admin लिखें।
- लॉग इन होने के बाद आप नेटवर्क में जाएं।
- अब आप वहां पर वायरलेस 2.4 GHz और 5GHz में क्लिक करके वहां से अपने वाई फाई के पासवर्ड को आसानी से देख सकते हैं।
- आप चाहें तो यही से अपना वाई-फाई पासवर्ड चेंज भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।