herzindagi
UAN Recovery process

UAN Recovery process: भूल गई हैं अपना UAN नंबर? घबराएं नहीं, इन आसान ऑनलाइन स्टेप्स से मिनटों में जानें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर

यदि आप अपना यूएएन नंबर भूल गई हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। यहां दिए गए कुछ तरीकों के माध्यम से आप बेहद आसानी से इस नंबर को रिकवर कर सकती हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 21:18 IST

जो महिलाएं जॉब करती हैं, उनके लिए पीएफ और पीएफ का यूएएन नंबर दोनों बेहद जरूरी होते हैं। ऐसे में क्या हो अगर कोई व्यक्ति अपना यूएएन नंबर ही भूल जाए। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यहां दिए कुछ तरीकों के माध्यम से आप बेहद आसानी से अपना यूएएन नंबर को रिकवर कर सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ईपीएफओ की वेबसाइट से कैसे यूएएन नंबर को रिकवर किया जा सकता है। पढ़ते हैं इस लेख के माध्यम से...

यूएएन नंबर क्यों जरूरी है?

बता दें कि हमारी सैलरी का कुछ हिस्सा हमारे पीएफ में जाता है। ऐसे में पीएफ अकाउंट में जो पैसा जमा हो रहा है और कितना पैसा जमा हो गया है, यदि इसके बारे में जानकारी लेना चाहती हैं तो इसके लिए पीएफ अकाउंट को लॉगिन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में लॉगिन करने के लिए यूएएन का होना भी जरूरी है।

pf

यदि आप अपने यूएएन भूल गई हैं तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हो रहा है। इससे अलग यदि कोई नौकरी बदलता है तो पुराना पीएफ नई कंपनी में ट्रांसफर करवाना होता है तो उस वक्त भी यूएएन नंबर की जरूरत पड़ती है।

हालांकि, ईपीएफओ अब अपने यूजर्स को कई सुविधा देता है। ऐसे में अब बैलेंस की जांच करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि एक क्लिक से ही आप सारा बैलेंस जान सकती हैं, लेकिन उसके लिए भी यूएएन की आवश्यकता पड़ती है।

इसे भी पढ़ें - अब आधार अपडेट करने पर देने होंगे पैसे, यहां जानें कौन-सी सर्विस मिल रही है मुफ्त

कैसे करें UAN नंबर को रिकवर?

बता दें कि ईपीएफओ की वेबसाइट के माध्यम से यूएएन रिकवर हो सकता है। इसकी वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in है। ऐसे में सबसे पहले आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

girl with laptop

उसके बाद आप नो योर यूएएन पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर अपने ओटीपी को वेरीफाई करें। साथ में थोड़ी-सी बेसिक जानकारी भी डाल दें। अब आपको अपना यूएएन नंबर दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें - क्या है सरकार की e-Aadhaar ऐप? बस आपके नंबर से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुडे सारे काम

पीएफ का पैसा एटीएम से निकाल सकती हैं?

पीएफ का पैसा यदि एटीएम से निकल जाए तो कितना आसान हो जाए। यह सुविधा शायद जल्दी आ सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं हैं पर सरकार कई सुविधाएं और योजनाएं लेकर आ रही है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी एटीएम से पीएफ का पैसा भी निकाल पाएंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।