herzindagi
password setting

अस्पताल के मटरनिटी वॉर्ड का क्लिप पहुंच गया Po*n साइट पर, इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए जानें कैसे बदला जा सकता है पासवर्ड और क्या करना होगा आपको

गुजरात में होने वाले वीडियो लीक के मामले के चलते लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाएं...
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 13:47 IST

पासवर्ड का मजबूत होना क्यों जरूरी है, इस बात का अंदाजा तब हुआ जब गुजरात के पायल मैटरनिटी अस्पताल की सीसीटीवी वीडियो पॉर्न मार्केट में लीक हो गई। बता दें कि यह सब अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ। ऐसा नहीं है कि इस तरीके का मामला पहली बार हुआ है, इससे पहले भी कई बार पॉर्न मार्केट में मैटरनिटी अस्पताल की फोटोज और वीडियो लीक हुए हैं। ऐसे में महिलाओं के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा सिर्फ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ है। जी हां, सीसीटीवी का एक्सेस पासवर्ड इतना मामूली बनाया गया कि कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है या हैक कर सकता है। ऐसे में बता दें कि कुछ तरीकों को अपनाकर आप मजबूत और टिकाऊ पासवर्ड बना सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि टिकाऊ और मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं। पढ़ते हैं आगे... 

एक सुरक्षित और स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाएं?

बता दें कि पासवर्ड कम से कम 12 से 15 अक्षर लंबा होना चाहिए। कई बार हम छोटा पासवर्ड बना देते हैं, जिसे आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे में अगर लंबा पासवर्ड होता है तो हैकर्स के लिए उसे तोड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कम से कम 12 से 15 अक्षर का पासवर्ड जरूर बनाएं।

password set

पासवर्ड कई तरह के कैरेक्टर्स को मिलकर बनाएं। कभी-कभी एक कैरेक्टर से बना पासवर्ड इतना वीक होता है कि कोई भी अनुमान लगा सकता है। ऐसे में आप अप्परकेस लेटर्स, लावरकेस लेटर्स, नंबर्स सिंबल्स का प्रयोग करके पासवर्ड बनाएं। ऐसा करने से हैकर्स के लिए मुश्किल हो जाएगी और वे आपका पासवर्ड हैक नहीं कर पाएंगे।

आपको अपने पासवर्ड में कभी भी नाम जन्म, तिथि या पालतू जानवर का नाम मेंशन नहीं करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर garima123 बेहद ही आसान पासवर्ड है। ऐसे में इसे बेहद आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे में आप किसी वाक्य को अपना पासवर्ड बना सकते हैं। जैसे mujhEmeraP@sswordNahipTA ये बेहद मजबूत पासवर्ड हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - Whatsapp के 3 सीक्रेट फीचर, जो आपके डेली ऑफिस वर्क को भी कर देंगे आसान

एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल कभी भी दो अलग-अलग वेबसाइटों पर करने की भूल न करें।

password set (2)

ऐसा इसलिए क्योंकि यदि किसी एक वेबसाइट का डेटा ब्रीच (Data Breach) होता है, तो हैकर उसी पासवर्ड का उपयोग आपके अन्य अकाउंट्स जैसे -(ईमेल, बैंकिंग आदि) मैं भी कर सकते हैं और हैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -EPF से पैसा निकालने के क्या हैं नियम? बच्चों की शादी-पढ़ाई के लिए कितनी बार मिल सकती है PF की रकम?

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।