herzindagi
Online PDF password remover

पासवर्ड के बिना कैसे करें सिक्योर फाइल्स शेयर? बिना झंझट इन तरीके से WhatsApp करें सेंड

धोखाधड़ी और स्कैम जैसी चीजों से बचने के लिए बैंक स्टेटमेंट और अन्य फाइल्स को सिक्योर रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई बार जब इन्हें शेयर करना होता है यह एक परेशानी का कारण बन जाता है। खासतौर से जब हम सामने वाले को पासवर्ड नहीं बताना चाहते हैं। जानें कैसे बिना पासवर्ड के सिक्योर फाइल शेयर कर सकते हैं-
Editorial
Updated:- 2025-11-05, 09:00 IST

डिजिटल युग के दौर में फाइल शेयर करना हमारी रोजमर्रा के जरूरत है, लेकिन बढ़ते धोखाधड़ी और स्कैम को देखते हुए आज के समय अधिकतर जरूरी फाइल्स बिना पासवर्ड के ओपन नहीं कर सकते हैं। इसमें न केवल पहचान पत्र बल्कि बैंक स्टेटमेंट और अन्य जरूरी फाइल्स भी शामिल है। स्कैम से बचने के लिए आमतौर पर लोग पासवर्ड के साथ फाइल्स शेयर करते हैं ताकि कोई भी उसका इस्तेमाल न कर सके, लेकिन कई बार लोग अपना पासवर्ड दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं अब ऐसे में समझ नहीं आता है कि फाइल कैसे शेयर करें। इस स्थिति में जब हम वॉट्सऐप पर इस फाइल को शेयर करते हैं, तो वह पासवर्ड मांगता है। अगर आप बिना  पासवर्ड के अपनी फाइल को भेजना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 5 आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

बिना पासवर्ड के फाइल कैसे शेयर करें?

Secure file sharing methods

आप बिना पासवर्ड के भी अपनी फाइलों को सुरक्षित और आसान तरीके से शेयर कर सकते हैं। पासवर्ड का झंझट खत्म करने के लिए, आप फाइल को सीधे अटैच करने के बजाय, सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज लिंक या सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- रीस्टार्ट करने के बाद क्या हैंग होने लगता है आपका भी फोन? जान लीजिए ठीक करने का आसान तरीका

Google Drive या Dropbox का उपयोग करें

  • आप फाइल को क्लाउड में अपलोड करके, केवल सीमित एक्सेस वाला लिंक शेयर करते हैं।
  • फाइल को Google Drive या Dropbox पर अपलोड करें।
  • इसके बाद फाइल पर राइट-क्लिक करें और Share ऑप्शन चुनें।
  • फिर यह सुनिश्चित करें कि लिंक के साथ कोई भी की जगह Restricted या Only added people चुना गया हो।
  • अब इस लिंक कॉपी करें और व्हाट्सएप पर भेज दें।

फाइल से पासवर्ड हटाकर ऐसे करें शेयर?

Online PDF password remover

  • MS Office (Word/Excel/PowerPoint) फाइलों के लिए पहले वह फाइल खोलें जिसमें पासवर्ड लगा है।
  • इसके बाद फाइल को खोलने के लिए उसका पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद File टैब पर जाएं।
  • फिर Info पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Protect Document याProtect Workbook पर क्लिक करें।
  • फिर Encrypt with Password (पासवर्ड के साथ एन्क्रिप्ट करें) विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब पासवर्ड बॉक्स में जो पासवर्ड लिखा है उसे पूरी तरह से हटा दें।
  • OK पर क्लिक करें और फिर फाइल को Save कर दें।
  • अब आप इस फाइल को बिना किसी पासवर्ड के शेयर कर सकते हैं।

PDF फाइल को बिना पासवर्ड के कैसे शेयर करें?

  • आप ऑनलाइन PDF Password Remover टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके लिए अपनी पासवर्ड-सुरक्षित PDF फाइल को किसी विश्वसनीय ऑनलाइन PDF टूल (जैसे Adobe Acrobat Online या Smallpdf) पर अपलोड करें।
  • अब टूल आपसे फाइल का वर्तमान पासवर्ड मांगेगा। पासवर्ड दर्ज करें।
  • टूल फाइल से पासवर्ड हटाकर सेव करें।
  • अब बनाई गई PDF फाइल को बिना पासवर्ड के डाउनलोड कर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें- अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।