आज के समय में घर के सभी कमरे में इंटरनेट इस्तेमाल करना आसान हो गया है, क्योंकि सभी घरों में वाईफाई राउटर का इस्तेमाल होता है। जी हां, Wifi Router का इस्तेमाल करने का मतलब घर के किसी कोने में बैठकर आसानी से नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन राउटर का रेंज सही नहीं हो तो इंटरनेट इस्तेमाल करने में बहुत परेशानी होती है। कई बार तो इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए राउटर के नीचे ही बैठना पड़ता है। इसलिए Wifi Router खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप घर के लिए बेस्ट Wifi Router खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
Wi-Fi राउटर और मॉडम में अंतर समझे
सबसे पहले यह आपको जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर वाईफाई और मॉडम क्या होता है। ऐसे में आपको बता दें कि ये दोनों ही अलग-अलग डिवाइस है, लेकिन दोनों ही एक ही काम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
राउटर एक ऐसी डिवाइस है जो इंटरनेट को वायर्ड और वायरलेस उपलब्ध कराती है। अगर आप करें मॉडम के बारे में तो यह लाइन या फाइबर ऑप्टिक से जोड़ा जाता है।
इसे भी पढ़ें: घर के लिए बेस्ट Security Camera खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
रेंज का ध्यान रखें
जी हां, किसी भी कंपनी का वाईफाई राउटर खरीदने से पहले आपको रेंज पर ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर उसक रेंज कम है तो फिर इंटरनेट कनेक्ट करने में परेशानी होती है।
ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भी व्यक्ति वाईफाई राउटर खरीदता है तो उसे लगभग 200 से 300 मीटर रेंज वाले वाईफाई राउटर खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। इससे घर की छत से लेकर गार्डन में बैठकर नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप 300 रेंज से भी अधिक खरीदते हैं तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
क्या Wi-Fi6 और Wi-Fi6E राउटर होते बेस्ट हैं?
बदलते तकनीक के साथ-साथ आजकल मार्केट में वाई-फाई भी 5 एंड 6 जी की तरह स्पोर्ट करते हैं। माना जाता है कि Wi-Fi 6 काफी बेस्ट होता है, क्योंकि नेट की स्पीड ही काफी तेज होती है। इसके अलावा Wi-Fi6E राउटर स्पीड के मामले में भी बेस्ट माना जाता है। (सिक्यूरिटी कैमरा लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान)
एंटीवायरस बिल्ट-इन है या नहीं
जी तरह मोबाइल या लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस की ज़रूरत पड़ती है ठीक उसी तरह राउटर खरीदने से पहले आपको एंटीवायरस बिल्ट-इन राउटर खरीदने की ज़रूरत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल मार्केट में एंटीवायरस बिल्ट-इन राउटर भी आते हैं। इससे किसी भी साइबर हमले से बचा जा सकता है। इसलिए आप एंटीवायरस बिल्ट-इन राउटर ही खरीदें।
इसे भी पढ़ें: कैमरा खरीदने का बना रहे हैं मन तो इन बातों का रखें ध्यान
इन टिप्स को भी फॉलो करें
- राउटर खरीदते समय आपको कनेक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए।
- सिंगल बैंड राउटर लगभग 300Mbps की स्पीड उपलब्ध कराते हैं।
- 2.4GHz Wi-Fi और 5GHz Wi-Fi का राउटर बेस्ट माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)