herzindagi
image

हार्मोन बैलेंस के लिए सुबह का ब्रेकफास्ट क्यों जरूरी है ? जानें

क्या आप भी ब्रेकफास्ट स्किप करती हैं। क्या आपको मालूम है कि इससे आपका हार्मोन इंबैलेंस हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Editorial
Updated:- 2025-05-29, 17:01 IST

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को ऑफिस टाइम से पहुंचने की इतनी जल्दी होती है कि लोग नाश्ता ही स्किप कर देते हैं या बहुत हल्का-फुल्का या सिर्फ चाय पी लेते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सुबह का ब्रेकफास्ट सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि आपके हार्मोन बैलेंस को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि हार्मोन बैलेंस रखने के लिए ब्रेकफास्ट मैटर क्यों करता है। क्यों कि अच्छा और पौष्टिक ब्रेकफास्ट लेना चाहिए। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आईना सिंगला ने जानकारी साझा की है।

हार्मोन बैलेंस के लिए सुबह का ब्रेकफास्ट क्यों जरूरी है ?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aaina Singhal | Certified Nutritionist (@nutritionscienceaainasinghal)

एक्सपर्ट इंस्टाग्राम पर बताती हैं कि हेल्दी ब्रेकफास्ट कॉर्टिसोल को नेचुरली बैलेंस करता है और दिन की शुरुआत अच्छी होती है। अगर आप ब्रेकफास्ट नहीं करती हैं तो स्ट्रेस हारमोनियम के कॉर्टिसोल शूट अप हो जाता है जो धीरे-धीरे बैली फैट और एंजायटी का रूप ले लेता है।

भूखे रहने से शरीर में इंसुलिन स्पाइस होते हैं, जो आगे चलकर वजन बढ़ाने पस और हार्मोन गड़बड़ी की वजह बन सकती हैं। सुबह समय पर ब्रेकफास्ट करने से ब्लड शुगर स्थिर रहता है और दिनभर एनर्जी बनी रहती है।

जो लोग सुबह ठीक से नहीं खाते हैं वह अक्सर दोपहर और रात में ज्यादा खाना खाते हैं। खासकर मीठा और ऑयली, हेल्दी ब्रेकफास्ट आपको दिन भर संतुलित रखता है और लेट नाइट क्रेविंग को भी रोकता है।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दौरान कितने घंटों में बदलना चाहिए पैड? जानें मेंस्ट्रुअल हेल्थ से जुड़े ऐसे सवालों के जवाब जो अक्सर पूछने से कतराती हैं महिलाएं

यह विडियो भी देखें

why breakfast matters for hormones healin


हार्मोन बैलेंस का सीधा असर महिलाओं की मासिक धर्म पर पड़ता है। सही ब्रेकफास्ट आपके शरीर को जरूरी पोषण देता है जैसे हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, फाइबर, जो हार्मोन को स्थिर करने में मदद करते हैं। इससे आपके पीरियड्स नियमित रहते हैं और दर्द में भी आराम होता है।

यह भी पढ़ें-गोंद कतीरा खाने से क्या नुकसान होते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।