मलेरिया से जल्दी रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

मलेरिया से पीड़ित होने के बाद दोबारा से रिकवर होने में काफी वक्त लगता है, हालांकि आप इन खाद्य पदार्थों का सेवन कर फास्ट रिकवरी कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-30, 18:11 IST
How can I recover from malaria fast

गर्मियों के मौसम में कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे ही एक बीमारी है मलेरिया। जब आपको मलेरिया वाला मच्छर काट लेता है तो परजीवी आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है। इसके कारण व्यक्ति को तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, ठंड लगना, उल्टी, डायरिया की समस्या हो जाती है। मलेरिया के कारण शरीर बेहद कमजोर हो जाता है। दवा लेने के बावजूद रिकवर होने में काफी वक्त लगता है। हालांकि अगर फास्ट रिकवरी करना हो तो आपको डाइट से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। चलिए जानते हैं मलेरिया होने पर किन चीजों का सेवन करना चाहिए।

मलेरिया से जल्दी रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

vitamin c for malaria

  • मलेरिया से जल्दी रिकवर होने के लिए जितना हो सके हाइड्रेटेड रहें, इसके लिए आप नारियल पानी, नींबू पानी, ताजे फलों का जूस पी सकते हैं। इससे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस रहता है।
  • मलेरिया से पीड़ित होने पर व्यक्ति कमजोर हो जाता है इससे उबरने के लिए डाइट में प्रोटीन इनटेक बढ़ाए। कोशिका और ऊतकों की मरम्मत के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। इसके लिए नट्स, हरी सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-एक्ने से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 4 विटामिन्स

malarai and hydration

  • मलेरिया में आप विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। इससे इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है। इससे शरीर में आरबीसी के निर्माण में मदद मिलती है। इसके लिए आप नींबू, संतरे, पपीता, चुकंदर और गाजर को खाने में शामिल कर सकते हैं।
  • मलेरिया होने पर आपको हलका खाना खाना चाहिए। लो फाइबर वाले फूड्स जैसे खिचड़ी, दलिया, उबले हुए चावल का सेवन करना चाहिए,इससे डाइजेशन सही रहता है।

यह भी पढ़ें-वजन घटाने के लिए बेस्ट है यह जूस, ब्रेकफास्ट में पीने से मिलेगा फायदाइस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP