तुलसी के सिर्फ 5 पत्ते पानी में उबालकर खाली पेट पिएं, दूर भागेंगी ये 3 परेशानियां

Tulsi ka Pani Peene ke Fayde: तुलसी को सदियों से सेहत के लिए एक वरदान माना जाता रहा है। रोजमर्रा की छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है।लेकिन, क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि तुलसी के पत्तों को सीधा चबाने से भी ज्‍यादा फायदेमंद है इसका पानी पीना? 
subah khali pet tulsi ka pani peene ke fayde

Tulsi Water Benefits: सर्दी-जुकाम से परेशान हों या मुंह से आने वाली बदबू आपको शर्मिंदा कर रही हो? मेरी दादी अक्सर मुझे तुरंत तुलसी की पत्तियां लेने के लिए कहती हैं। और तो और, तुलसी के फेस पैक से चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो भी आता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि इन चमत्कारी पत्तियों को रोजाना पानी में मिलाकर पीना आपकी हेल्‍थ के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। तुलसी का पानी पीने से हेल्‍थ को क्‍या फायदे हो सकते हैं। इसके बारे में हमें विस्तार से दिल्ली के जाने-माने रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट और हेल्थ एक्सपर्ट, सिद्धार्थ एस. कुमार बता रहे हैं।

तुलसी है सेहत के लिए वरदान

तुलसी का पौधा सिर्फ एक पूजनीय पौधा नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा और स्वास्थ्य का अटूट हिस्सा है। यह लगभग हर घर के आंगन में आसानी से देखने को मिल जाता है। इसकी धार्मिक महत्ता के साथ-साथ, इसे हेल्‍थ के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। तुलसी के अद्भुत गुणों के कारण ही इसका इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेदिक में किया जाता रहा है। तुलसी के पत्तों के इतने फायदे हैं कि हमारी दादी-नानी जैसी घर की बुजुर्ग महिलाएं भी सर्दी-जुकाम, पेट में दर्द, अपच और मुंह की दुर्गंध जैसी रोजमर्रा की आम स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इसे लेने की सलाह देती आई हैं। इससे पता चलता है कि तुलसी हमारे पारंपरिक घरेलू उपचारों का कितना अहम हिस्सा रही है।

benefits of drinking tulsi water daily

पोषक तत्वों का पावरहाउस है तुलसी

तुलसी में कई औषधीय गुण और पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो इसे एक सुपर-हर्ब बनाते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर और बाहर से हेलदी रखते हैं। साथ ही, यह आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे जरूरी मिनरल्स और विटामिन-ए, के और सी जैसे जरूरी विटामिन्स का अच्‍छा स्रोत भी है। इसके अलावा, इसमें थोड़ी मात्रा में मैग्नीशियम, पोटैशियम और फाइबर भी मौजूद होता है, जो इसे संपूर्ण पोषण पैकेज बनाता है। इन्हीं गुणों के कारण लोग तुलसी को अलग-अलग तरीकों से लेना पसंद करते हैं। कुछ लोग ताजे पत्ते लेते हैं, तो कुछ तुलसी का पौष्टिक काढ़ा बनाकर पीते हैं। कई लोग तो अपनी सुबह की चाय को हेल्‍दी बनाने के लिए तुलसी डालकर पीते हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि तुलसी के सिर्फ 5 पत्तों को पानी में उबालकर पीने से भी आपकी सेहत को अनगिनत फायदे मिल सकते हैं? रोजाना सुबह ऐसा करने से आप 3 तरह की आम हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स को खुद से कोसों दूर रख सकती हैं और हेल्‍दी जीवन की ओर कदम बढ़ा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी के 3-5 पत्ते रोज सुबह खाने से शरीर में क्या होता है? जानिए जबरदस्त फायदे

तुलसी के पानी से इम्‍यूनिटी होती है मजबूत

तुलसी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स और फाइटोन्‍यूट्रिएंट्स का खजाना है। ये पोषक तत्‍व शरीर को फ्री रेडिकल्‍स से बचाते हैं और इंफेक्‍शन से लड़ते हैं। फ्री-रेडिकल्‍स ऐसे हानिकारक अणु होते हैं, जो सेल्‍स को नुकसान पहुंचाते हैं और कई बीमारियों का कारण बनते हैं। तुलसी का पानी इन फ्री-रेडिकल्‍स को बेअसर करने के लिए जरूरी भूमिका निभाता है।

tulsi water for immunity booster

तुलसी टी-सेल्‍स के प्रोडक्शन को बढ़ाती है। ये हमारी इम्‍यूनिटी का जरूरी हिस्‍सा है और इंफेक्‍शन से लड़ने में अहम होती है। मजबूत इम्‍यूनिटी हमें सर्दी-जुकाम, फ्लू और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाती है। रोज तुलसी का पानी पीने से इम्यूनिटी इतनी मजबूत हो सकती है कि आप छोटी-मोटी बीमारियों की चपेट में कम आएंगी।

तुलसी का पानी तनाव करता है कम

आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में तनाव एक आम और बड़ी समस्‍या बन गया है। अगर आप भी तनाव से घिरी रहती हैं, तो तुलसी का पानी जरूर सेवन करें। तुलसी को एडाप्टोजेन माना जाता है, जिसका अर्थ है कि यह शरीर को तनाव के अनुकूल बनाता है।

tulsi water for stress relief

यह तनाव हार्मोन, कोर्टिसोल के लेवल को कम कर सकता है, जिससे शरीर और मन को शांति मिलती है। यह चिंता और बेचैनी को कम करता है, जिससे आपकी मानसिक सेहत अच्‍छी होती है। तनाव कम होने से रात को गहरी और अच्‍छी नींद आती है और आप दिन-भर ज्‍यादा ऊर्जावान महसूस करती हैं।

तुलसी के पानी सेडाइजेस्टिव सिस्‍टम रहता है सही

खान-पान में गड़बड़ी, लंबे समय तक बैठकर काम करने और एक्‍सरसाइज की कमी के कारण डाइजेशन से जुड़ी समस्‍याएं आज के समय में काफी आम हो गई हैं। पेट फूलना, बदहजमी और कब्ज जैसी परेशानियां कई महिलाओं को झेलनी पड़ती हैं। तुलसी का पानी इन सभी समस्याओं से राहत दिला सकता है।

tulsi water for digestion

तुलसी में यूजेनॉल और सिनेओल जैसे तत्‍व होते हैं, जो डाइजेस्टिव सिस्‍टम को शांत करने और काम को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इससे सूजन कम होती है और अपच और पेट दर्द दूर होता है। साथ ही, तुलसी का पानी पीने से पोषक तत्वों का अवशोषण भी अच्‍छी तरह से होता है, जिससे शरीर को भोजन से ज्‍यादा फायदे मिलते हैं। यह गट हेल्‍थ को सही करता है, जो हेल्‍दी शरीर के लिए जरूरी है। सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीने से आपकी पाचन अग्नि तेज होती है, जिससे भोजन का सही ढंग से पचता है और पेट संबंधी दिक्कतें दूर रहती हैं।

इन फायदों के अलावा, तुलसी में एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जो इसे शरीर को कई तरह के बैक्‍टीरिया और इंफेक्‍शन से बचाने में प्रभावी बनाते हैं। यह सर्दी-खांसी और गले की खराश जैसी समस्याओं में भी राहत पहुंचा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: लिवर की सफाई में तुलसी कर सकती है कमाल, क्या आप जानती हैं कैसे करती है काम?

तुलसी का पानी कैसे बनाएं?

तुलसी का पानी बनाना भी बेहद आसान है। बस तुलसी के 5 ताजा पत्ते पानी में उबालकर ठंडा कर लें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP