Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    हर दिन एक ही फूड खाने से हो सकते हैं ये 4 नुकसान

    अक्सर जब हम एक डाइट फॉलो करते हैं तो ऐसे में हर दिन एक ही फूड खाना शुरू कर देते हैं। हालांकि, हर दिन एक ही फूड खाने के कई नुकसान हो सकते हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-12,08:00 IST
    Next
    Article
    know side effects of eating same food everyday in hindi

    हेल्दी रहने के लिए हम सभी तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। इनमें सबसे अच्छा तरीका होता है एक डाइट को फॉलो करना। खासतौर से, बेहतर तरीके से वेट लॉस करने के लिए हम एक डाइट फॉलो करना पसंद करते हैं। आमतौर पर, यह देखा जाता है कि जब हम किसी डाइट को फॉलो करते हैं तो उस दौरान कुछ खास चीजों को ही अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाते हैं। इतना ही नहीं, हर दिन हम अपने ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक एक ही तरह के फूड को खाते हैं।

    हो सकता है कि ऐसा करना आपको अधिक कन्विनियंट महसूस हो और शायद इससे आपको शुरुआत में वजन कम करने में भी मदद मिले। लेकिन वास्तव में लंबे समय तक ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। इससे आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि हर दिन एक ही तरह का फूड खाने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

    कई पोषक तत्वों की कमी

    why you should not eat one food everydayकिसी भी फूड में सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद नहीं होते हैं। किसी में प्रोटीन कंटेंट अधिक होता है तो कोई आयरन रिच होता है। वहीं किसी में विटामिन सी होता है तो किसी में विटामिन ए। ऐसे में अगर आप एक ही तरह के फूड को लंबे समय तक रेग्युलरली खाती रहेंगी तो इससे आपके  शरीर में कई तरह के पोषक तत्व की कमी हो जाती है। 

    हो सकती है न्यूट्रिशन टॉक्सिसिटी

    all about same food eating habit

    जिस तरह एक ही फूड को खाने से आपके शरीर में अन्य कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, ठीक उसी तरह कुछ न्यूट्रिशन जरूरत से ज्यादा शरीर में चले जाते हैं। किसी न्यूट्रिशन का आवश्यकता से अधिक होने पर भी उसकी टॉक्सिसिटी के कारण आपको समस्या हो सकती है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको अपनी डाइट में हर तरह के फूड आइटम को शामिल करना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें: Weight Loss: बिना एक्‍सरसाइज के हर महीने कम होगा 2 किलो, खाएं ये चीजें

    हमेशा फूड क्रेविंग्स होना

    what is food craving

    जब आप एक ही तरह के फूड को रेग्युलरली खाना शुरू कर देती हैं तो इससे आपको जल्द ही उससे बोरियत होने लगती है। इस स्थिति में आपका मन तरह-तरह के अनहेल्दी जंक या स्वीट फूड खाने का करता है। जिसके कारण आप बाहर का खाना खाने का बहाना ढूंढते हैं या फिर अपनी पसंद का फूड देखकर उस पर एकदम से टूट पड़ते हैं। जिसके कारण आपकी सेहत को बहुत अधिक नुकसान होता है।

    इसे भी पढ़ें: कच्ची या उबली हुई सब्जी, सेहत के लिए कौन सी है अधिक फायदेमंद

    वेट लॉस प्रोसेस का स्लो होना

    अधिकतर मामलों में, अपने वजन को नियंत्रित रखने के लिए हम सभी किसी खास डाइट को फॉलो करते हैं। लेकिन सिर्फ एक ही तरह का फूड खाकर ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। दरअसल, जब आप एक ही तरह के फूड बार-बार खाते हैं, तो इससे आपका शरीर उनका आदी हो जाता है और ऐसे में फिर वह प्रोगेस करना स्लो कर देता है। यह भी एक मुख्य वजह होती है कि अधिकतर लोगों का वजन डाइटिंग के हफ्तों बाद कम होना बंद हो जाता है।  

    तो अब आप भी अपनी बेहतर हेल्थ के लिए हमेशा डायटीशियन से कंसल्ट करके ही कोई डाइट शुरू करें। साथ ही, आप इसमें समय-समय पर डायटीशियन की सलाह पर इसमें जरूरी बदलाव करती रहें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi