herzindagi
raisins good for quick energy

कॉफी ही नहीं इन चीज़ों से भी मिलती है इंस्टेंट एनर्जी

वर्कलोड के कारण अक्सर थकान और कमजोरी हो जाती है। ऐसे में आप इन फूड्स का सेवन करके इंस्टेंट एनर्जी पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-07, 16:53 IST

ज्यादा काम करने से कई बार शरीर में थकान आ जाती है। ऊर्जा की कमी हो जाती है। शरीर में ताजगी बनाए रखने के लिए लोग अक्सर चाय या कॉफी पर डिपेंड रहते हैं। दिन भर में 3 से 4 कप कॉफी पी लेते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा कैफीन का सेवन करने से आपको दिक्कत हो सकती है। इसके कारण नींद संबंधी समस्याएं भी हो जाती है। ऐसे में आप इंस्टेंट एनर्जी पाने के लिए कॉफी की जगह पर एक्सपर्ट के बताए इन चीजों का सेवन कर सकते हैं। इससे एनर्जी भी मिलती है और शरीर को काफी फायदा भी पहुंचता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रिचा दोषी जानकारी दे रही हैं।

इंस्टेंट एनर्जी देते हैं ये खाद्य पदार्थ (Raisins curd and nuts for instant energy)

dates for energy

खजूर

इंस्टेंट एनर्जी के लिए आप खजूर का सेवन कर सकते हैं। इसमें नेचुरल ग्लूकोज,फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है जिससे आपको तुरंत एनर्जी मिलती है। इसकी उच्च फाइबर और कार्बोहाइड्रेट सामग्री से एनर्जी का बढ़िया स्रोत बनाती है। इसमें आयरन होता है जो शरीर में सही ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है।

केला

केले को एनर्जी का पावर हाउस कहा जाता है। इसे खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। इसमें विटामिन,खनिज और अच्छे कार्ब्स हैं जो आप को तुरंत ऊर्जा देते हैं। इसमें मौजूद पोटेशियम मांसपेशियों को रिलैक्स करता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम दिमाग को रिलैक्स करता है और ब्रेन फंक्शन को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में आपको कभी भी कमजोरी या एनर्जी की कमी महसूस हो आप केले के सेवन से फायदा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-हल्‍दी से हल करें सेहत से जुड़ी ये 3 परेशानियां

दही, बीज और किशमिश

curd for energy

एक्सपर्ट के मुताबिक दही में सीड्स और किशमिश डालकर खाने से भी तुरंत ऊर्जा मिलती है। किशमिश आयरन,फाइबर और कैल्शियम से भरपूर होता है। वहीं दही में भी फाइबर,कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट होता है। बीज में आप कद्दू,सूरजमुखी या अलसी के बीज मिला सकते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है। कुल मिलाकर ये कॉम्बिनेशन एनर्जी का बेहतरीन स्रोत माना जाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-इन 10 वजहों से आपको रोज खाने चाहिए अंगूर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।