herzindagi
pineapple cucumber juice for healthy skin

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पिएं यह जूस

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि यह जूस पीने से आपकी स्किन में चमक आ सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-05-09, 19:15 IST

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। हर महिला चाहती है कि उसके चेहरे पर किसी तरह के दाग  और झुर्रियों के निशान न हो, लेकिन आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के चलते स्किन में रूखापन, अनइवन टोन  हो ही जाता है। इसके लिए बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट बाजार में मिलते हैं लेकिन इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रोडक्ट से ज्यादा आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्या से परेशान रहती हैं या आप चाहती हैं कि गर्मियों में भी आपकी स्किन चमकती रहे तो आपको डाइट में अनानास और खीरे का जूस शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है।

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जूस

glowing skin juice

खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है इस वजह से यह त्वचा को हाइड्रेशन प्रदान करता है इसकी वजह से आपकी त्वचा शुष्क और तरो ताजा रहती है। वहीं इसका सेवन करने से त्वचा से अशुद्धियों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। खीरे में कूलिंग प्रॉपर्टी भी पाई जाती है, जो गर्मियों के मौसम में त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। वहीं इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देते हैं इससे फाइन लाइन और रिंकल्स को कम करने में मदद मिलती है। वहीं अनानास में विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट और बेटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्क्रीन के लिए फायदेमंद होते हैं। यह त्वचा की रंगत में सुधार लाने में भी प्रभावी है।

कैसे बनाएं अनानास-खीरे का जूस?

  • अनानास से के टुकड़े  एक कप
  • खीरा एक टुकड़ों में कटा हुआ
  • एक कप पानी
  • 2 से 4 आइस क्यूब
  • काला नमक- एक चुटकी

happy picture half naked lady smiling drinking fresh squeezed orange juice from transparent glass isolated white wall

यह भी पढ़ें- ज्यादा अनानास खाने से सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान

  • अनानास और खीरे को अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें।
  • अब ब्लेंडर में आधा कप पानी डालें।
  • इसमें खीरा और अनानास डाल कर ब्लेंड करें।
  • अब इसे गिलास में निकाल लें।
  • ऊपर से काला नमक छिड़क दें।
  • आइस क्यूब डाल कर इसका आनंद लें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-इन लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है बेल का शरबत, सोच-समझकर करें सेवन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।