herzindagi
image

शरीर में सूजन से मोटी दिखती हैं आप? इस हरे जूस से होगा फायदा

क्या आप भी सूजन के कारण मोटी दिखती हैं। आंवला का जूस आपकी सूजन कम करके आपको शेप में लाने में मदद कर सकता है। इससे पाचन में सुधार होता है और त्वचा में भी चमक आती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 17:57 IST

आजकल हर दूसरा व्यक्ति बढ़ते वजन से परेशान हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वो ज्यादा खाते भी नहीं हैं, फिर भी मोटापा बढ़ता जा रहा है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आपके शरीर में सूजन हो सकती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी स्किन भी ग्लो करेगी और शरीर का सूजन भी कम हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं आंवला जूस (Amla Juice) के बारे में। यह  जूस पाचन में सुधार के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने में भी असरदार है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रिचादोषी जी से। 

आंवला जूस बनाने की सामग्री

  • आंवला- 3 से 4
  • अदर- 1 छोटा टुकड़ा
  • धनिया की पत्ती - एक कप

anti-inflammatory juice ingredients

आंवला जूस बनाने की विधि

  • सभी सामग्री को धोकर साफ कर लें।
  • इन सबको ब्लेंडर में डालें।
  • थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें।
  • यह चटनी की तरह गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा।
  • अब इसमें पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब जूस को आइस क्यूब ट्रे में भर कर फ्रीजर में स्टोर करें।
  • हर रोज किसी भी समय एक क्यूब को एक गिलास पानी में डालकर पिएं।

यह भी पढ़ें-बरसात के मौसम में भूलकर भी न खाएं तरबूज, पड़ जाएंगे लेने के देने

आंवला जूस कैसे फायदेमंद है?

inflammation reduce drink

  • यह जूस में मौजूद आंवले में विटामिन सी का भंडार है । इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मददगार होते हैं।
  • वहीं इसमें मौजूद अदरक में जिंजरोल होता है, जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है।
  • धनिया की पत्ती में भी एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को डिटॉक्स करती है और पाचन को भी फायदा पहुंचाती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-डायबिटीज पेशेंट्स मानसून में नाश्ते में शामिल करें ये चीजें, कंट्रोल में रहेगी शुगर और शरीर में बनी रहेगी ताकत


अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।