40+ महिलाओं की हेल्‍थ के लिए ये पाउडर है सुपरफूड, जानें फायदे

आज हम आपको एक ऐसे पाउडर के बारे में बता रहे हैं जो महिलाओं की हेल्‍थ के लिए सबसे अच्‍छा सुपरफूड हो सकता है। 

moringa powder benefits by expert

पुरुषों और महिलाओं दोनों की अपनी अनूठी स्वास्थ्य आवश्यकताएं होती हैं। जबकि पुरुषों के लिए सबसे आम चिंताएं प्रोस्टेट स्वास्थ्य, हृदय स्वास्थ्य और टेस्टोस्टेरोन के लेवल हैं, महिला शरीर को पीरियड्स की अनियमितता, ऑस्टियोपोरोसिस या फर्टिलिटी सहित कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सौभाग्य से, एक पौधा है जो इन सभी समस्‍याओं में मदद कर सकता है और उस पौधे का नाम मोरिंगा है।

आपने शायद इस पोषक तत्व से भरपूर जड़ी-बूटी के बारे में सुना होगा जिसमें शामिल हैं-

  • दही के प्रोटीन की मात्रा का दोगुना
  • गाजर के रूप में विटामिन ए की मात्रा का चार गुना
  • केले से तीन गुना पोटैशियम की मात्रा
  • गाय के दूध से चार गुना ज्यादा कैल्शियम
  • संतरे के रूप में विटामिन सी की मात्रा का सात गुना

जबकि हमने पहले भी सामान्य रूप से मोरिंगा के फायदों के बारे में आपको बताया है। आज हमने सोचा कि हम महिलाओं के लिए विशिष्ट कुछ लाभों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जेडर एक सामाजिक निर्माण हो सकता है, लेकिन बायोलॉजिकल सेक्स का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है, जो हार्मोन में भिन्नता, शारीरिक संरचना और आनुवंशिक बीमारियों की प्रवृत्ति के कारण होता है।

महिलाओं के लिए मोरिंगा क्या कर सकता है? महिलाओं के लिए मोरिंगा के अद्भुत लाभों के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें। इसकी जानकारी हमें मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉ. रमिता कौर के इंस्‍टाग्राम को देखने के बाद मिली है।

मोरिंगा पाउडर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सुपरफूड क्यों है?

विटामिन और मिनरल्‍स से भरपूर जड़ी-बूटी

यह प्रकृति की एकमात्र विटामिन्‍स और मिनरल्‍स से भरपूर जड़ी बूटी है क्योंकि यह प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन-सी, बी, पोटेशियम इत्यादि में समृद्ध है।

इसे जरूर पढ़ें: मोरिंगा पाउडर हेल्‍थ के लिए है सुपरफूड, देता है ये 10 जबरदस्‍त फायदे

वॉटर रिटेंशन को करता है कम

यह वॉटर रिटेंशन को कम करने में मदद करता है, इस प्रकार वेट लॉस के लिए अच्छा है। यह प्राकृतिक मूत्रवर्धक है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है।

बालों और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए अच्छा

मोरिंगा पाउडर विटामिन ई, बी, ए और जिंक से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व अच्छी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं।

moringa powder

पीसीओडी वाली महिलाओं के लिए अच्छा

इंसुलिन प्रतिरोध से निपटने में मदद करता है जो आजकल पीसीओडी का मुख्य कारण है। इस तरह पीसीओडी से परेशान महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए।

मेनोपॉज के लक्षण करता है कम

मेनोपॉज के लक्षणों को दूर करने में मोरिंगा पाउडर बहुत मददगार होता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, क्वेरसेटिन, विटामिन सी से भरपूर होता है। ये सभी अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और हॉट फ्लैशेज को कम करने में मदद करते हैं।

पीरियड्स की ऐंठन को करता है कम

पीरियड्स के दौरान बहुत सारी महिलाओं को ऐंठन की समस्‍या से जूझना पड़ता है लेकिन इस पाउडर के सेवन से समस्‍या को दूर करने में मदद मिलती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह पोटेशियम से भरपूर होने के कारण तंत्रिका तंत्र को शांत करने और शरीर को मजबूत करने में मदद करता है।

is moringa good for females

हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा

कैल्शियम और फास्फोरस से भरपूर होने के कारण मोरिंगा पाउडर ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में मदद करता है।

डिप्रेशन में करता है मदद

मोरिंगा पाउडर मूड में सुधार और राहत देने के साथ डिप्रेशन में मदद करता है। मैग्नीशियम, विटामिन ए, बी, सी, ई, पोटेशियम से भरपूर, ये सभी मूड को बनाए रखने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:हेल्‍थ और त्‍वचा से दिखेंगी कई साल जवां, डाइट में शामिल करें ये पत्तियां

इस्‍तेमाल का तरीका

moringa superfood benefits

  • आप 1/2-1 छोटा चम्मच एक गिलास पानी, चपाती, दाल, सब्जी में मिला सकती हैं।

अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि मोरिंगा पाउडर महिलाओं की सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करें और हेल्‍थ से जुड़े सारे फायदे पाएं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। डाइट से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP