herzindagi
yellow moong dal for fast weight loss

तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो डाइट में शामिल करें यह टेस्टी चाट

<span style="font-size: 10px;">वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करना चाहते हैं तो आपको पीली मूंग दाल की चाट का सेवन करना चाहिए। यह वजन घटाने में काफी लाभकारी माना जाता है।</span>
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 15:56 IST

वजन घटाना कितना कठिन है इस बात में कोई दो राय नहीं है। वेट लॉस के लिए लोग जाने क्या कुछ करते हैं। कोई तरह-तरह के डाइट प्लान फॉलो करता है तो कोई जिम में पसीने बहाता है। अगर आप भी वजन घटाने के लिए कुछ बेहतर ऑप्शन की तलाश में है तो पीली मूंग दाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।  जी हां... वजन कम करने के लिए यह दाल बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है। आप मूंग दाल की टेस्टी चाट खाकर भी वेट लॉस कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डायटीशियन प्रियंका जायसवाल जी से।

वेट लॉस में मददगार है पीली मूंग की चाट

weight loss in month

पीली मूंग दाल की चाट खाने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है। दरअसल इसमें फाइबर और प्रोटीन की अधिकता होती है,इसके सेवन से आपका पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है इस तरह से आपको जल्दी जल्दी भूख नहीं लगती है और आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। बता दें कि इसमें फैट और कैलोरी भी कम होता है जो वेट लॉस में मदद करता है। पीली मूंग खाने से पाचन भी दुरुस्त रहता है। सही पाचन मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है,इससे फैट तेजी से बर्न होता है। पीली मूंग दाल की चाट बनाने में तेल का बहुत ही कम इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आप भी वेट लॉस जर्नी में हैं तो आप इस चाट को खा सकते हैं।

ऐसे बनाएं पीली मूंग दाल चाट

  • मूंग दाल - 1 कप
  • प्याज-1 कटा हुआ
  • टमाटर- 1 कटा हुआ
  • खीरा- 1 कटा हुआ
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई
  • काली मिर्च पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • हल्टी-1 चुटकी
  • हींग-एक चुटकी
  • जीरा- एक चुटकी
  • चाट मसाला- एक चम्मच
  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • पुदीने की चटनी -1 चम्मच
  • लाल मिर्च स्वादानुसार
  • नमक स्वादानुसार

yellow moongs

यह भी पढ़ें-क्‍या आपको भी वजन तेजी से कम करना है? रोजाना खाएं इन 5 में से कोई 1 फूड

  • चाट बनाने के लिए आप दाल या तो ओवरनाइट सोक कर दें या 5 से 6 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दें।
  • एक पैन में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
  • इसमें एक चुटकी हींग, जीरा, सौंफ डाल कर हल्का सा भून लें।
  • अब इसमें भिगोया हुआ दाल डाल दें,और कुछ देर चलाएं।
  • हल्का रोस्ट करने के बाद इसमें नमक, मिर्च और हल्दी डालें।
  • अब इसमें पानी एक कर दें। इसे ढक कर कुछ देर तक पकाएं।
  • दाल तैयार होने के बाद इसे एक बोल में निकालें और इसमें खीरा,प्याज टमाटर डालें।
  • इसमें कटी हुई मिर्च,धनिया चाय मसाला, काली मिर्च, काला नमक , नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे प्लेट में निकालें और ऊपर से पुदीने की चटनी डालकर सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-कीटो डाइट पर भी खाए जा सकते हैं ये फल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।