
How to Make Moong Dal Halwa: सर्दी के मौसम में मीठा खाने की अलग ही लेवल की क्रेविंग होती है। अब ऐसे में आमतौर पर गाजर का हलवा ज्यादातर बनता है, लेकिन कई बार इस हलवे को छोड़कर कुछ और खाने का मन करता है। अब ऐसे में कुछ लोग बाहर जाकर मूंग दाल का हलवा या अन्य डेजर्ट का स्वाद लेकर आते हैं। वहीं कुछ लोग घर पर ही मूंग दाल का हलवा बनाते हैं, पर अमूमन लोगों की शिकायतत होती है कि इसमें रेस्टोरेंट या हलवाई जैसा स्वाद नहीं आया है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इस लेख में हम आपको मूंग दाल का हलवा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप एकदम परफेक्ट और लाजवाब स्वाद वाला हलवा बनाकर तैयार कर सकती हैं। नीचे पढ़ें विधि-


इसे भी पढ़ें- Oats Halwa Recipe: सूजी-गाजर छोड़िए, सर्दियों में 10 मिनट में बनाएं ओट्स हलवा; ये रही रेसिपी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मूंग दाल का हलवा बनाने की रेसिपी
हलवा बनाने के लिए सबसे पहले धुली हुई मूंग दाल को रात में या 3-4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
फिर इसे 5-6 पानी में अच्छे से धुलकर छलनी या थाली में रखें ताकि पानी निकल जाए।
जब दाल से पानी पूरी तरह निकल जाए, तो ग्राइंडर में बिना पानी डाले पीस लें।
इसके बाद भारी तले वाली कड़ाही लकेर उसमें आधा कप देसी डालकर गैस की फ्लेम मीडियम कर दें।
फिर इसमें पीसी हुई दाल डालकर भीनी-भीनी खुशबू आने तक भूनें।
इस प्रक्रिया में 25-30 मिनट का समय लगेगा, जब दाल का रंग सफेद से गोल्डन होने लगे उसके बाद इसमें खोया मिलाएं।
इसके बाद धीरे-धीरे इस मिश्रण में दूध डालते हुए मिलाएं।
जब दाल वाले पेस्ट दूध को पूरी तरह सोख ले और गाढ़ा होने लगे, तो स्वादानुसार चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं।
सभी चीजें मिलने और घुलने के बाद गैस की फ्लेम बंद कर इसमें सूखे कटे हुए मेवे डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।