herzindagi
image

वजन कम करने के साथ सेहत को भी दुरुस्त कर सकता है यह सूप, सर्दियों में बनाएं डाइट का हिस्सा

सर्दियों में वजन कम करने के साथ ही अगर आप सेहत को भी दुरुस्त करना चाहती हैं, तो एक्सपर्ट के बताए इस सूप को डाइट का हिस्सा बनाएं। यह प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है।
Editorial
Updated:- 2024-12-10, 18:31 IST

सर्दियां आते ही गर्मागरम और ताजे सूप हमारे खान-पान का हिस्सा बन जाते हैं। ये सूप न्यूट्रिशन्स से भरपूर होते हैं और टेस्टी भी होते हैं। इसलिए, ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं। टमाटर, गाजर, चुकंदर और पालक समेत कई सब्जियों और दालों के भी अलग-अलग तरीके से सूप बनाए जाते हैं। सूप और सलाद दोनों ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। सर्दियों में गर्मगरम सूप पीने से न केवल शरीर को गर्माहट मिलती है, बल्कि इससे जरूरी न्यूट्रिशन्स में भी बॉडी तक पहुंचते हैं। आप एक वक्त के मील की जगह भी सूप ले सकते हैं। अक्सर लोगों को लगता है कि सूप सिर्फ वजन कम करने में मदद करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल में सूप का बाउल, सेहत की सौगात होता है। यहां हम आपको ऐसे ही एक सूप के बारे में बता रहे हैं, जो वजन कम करने के साथ, सेहत को भी दुरुस्त कर सकता है। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन कौर जानकारी दे रही हैं। वह डाइटिशियन और हेल्थ कोच हैं।

वजन कम करने के साथ सेहत को दुरुस्त कर सकता है यह सूप

beetroot and dal soup for winter health

  • मूंग दाल और चुकंदर का सूप पीने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इससे वजन आसानी से कम होता है और शरीर में आयरन की कमी भी दूर होती है।
  • मूंग दाल में प्रोटीन, फाइबर, पोटेशियम, फोलिक एसिड और अन्य कई विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। मूंग दाल और चुकंदर में मौजूद आयरन लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। इससे एनीमिया यानी खून की कमी दूर होती है।
  • यह सूप इम्यूनिटी को मजबूत करता है और डाइजेशन को सुधारने में भी मदद करता है।
  • मूंग दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है। यह सूप ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में भी मदद कर सकता है।
  • यह सूप एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है।
  • यह सूप शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप इसे रोजाना डाइट का हिस्सा बनाएंगी, तो फैट लॉस भी होगा, शरीर को ताकत मिलेगी और शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी भी पूरी होगी।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में हल्दी वाले पानी में आंवला डुबोकर खाने से क्या होता है?

सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए इस सूप को बनाएं डाइट का हिस्सा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Simran Kaur | Diet & Lifestyle Coach (@fitnutrilicious)

सामग्री

  • मूंग दाल- 1 कप
  • चुकंदर- आधा
  • लहसुन- 3 कली
  • अदरक- आधा इंच
  • मिर्च- 1
  • पानी- 1 गिलास
  • प्याज- आधा
  • काली मिर्च- चौथाई टीस्पून
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार
  • धनिया- मुट्ठी भर
  • नींबू- आधा

यह विडियो भी देखें


विधि

  • प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को हल्के से घी में भूनें।
  • कुकर में अब दाल और चुकंदर भी डाल दें।
  • इसे 5-7 सीटी तक पकाएं।
  • अब इसे ब्लेंड करें।
  • इसमें धनिये की पत्तियां और नींबू डालें।
  • आपका हेल्दी सूप तैयार है।

 यह भी पढ़ें- सर्दियों में सेहत की सौगात है यह सूप, रोजाना बनाएं डाइट का हिस्सा

 


सर्दियों में यह सूप सेहत को दुरुस्त रखने में मदद कर सकता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।