herzindagi
know  the reason of stuck weight in hindi

इन 4 वजहों से वेट लॉस जर्नी में वजन हो जाता है Stuck

अगर आप इन दिनों वेट लॉस जर्नी पर हैं और पिछले कुछ हफ्तों से आपका वजन रूक गया है। तो ऐसे में आप परेशान होने की जगह इसके पीछे की मुख्य वजह के बारे में जानें।
Editorial
Updated:- 2023-02-16, 13:57 IST

आज के समय में हर कोई अपने बढ़ते वजन से परेशान है और इसलिए उसे कम करने के लिए कई अलग-अलग डाइट प्लॉन आदि फॉलो करते हैं। जब हम अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू करते हैं तो कुछ दिनों तक काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। लेकिन एक समय के बाद वजन किसी प्वॉइंट पर जाकर रूक जाता है। ऐसे में बहुत अधिक प्रयास करने के बाद भी वजन नीचे नहीं आता है।

expert on healthy food

इस stuck वेट को किस तरह ब्रेक किया जाए, यह समझ ही नहीं आता है। जब वजन एक जगह जाकर रूक जाता है और फिर कम नहीं होता है तो कुछ दिन बाद मन में निराशा होने लगती है। ऐसे में लोग अपनी वेट लॉस जर्नी को बीच में ऐसे ही छोड़ देते हैं और उल्टा-सीधा खाने लग जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको इस stuck वेट के पीछे के कारणों के बारे में जानना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको उन कारणों के बारे में बता रही हैं-

शरीर में न्यूट्रिशन की कमी होना

अधिकतर लोग वेट लॉस के दौरान बहुत कम खाना शुरू कर देते हैं। साथ ही, अपनी डाइट से ऑयल आदि को पूरी तरह से बाहर कर देते हैं। इससे शुरुआत में तो आपका वजन कम होता है। लेकिन धीरे-धीरे शरीर में न्यूट्रिशन की कमी होने लगती है। जब शरीर को सही तरह से पोषण नहीं मिल पाता है तो इससे भी वजन कम होना रूक जाता है। ध्यान रखें कि जब आप कैलोरी बहुत कम लेना शुरू कर देते हैं तो इससे शरीर का बीएमआर कम होने लगता है। ऐसे में एक समय के बाद वजन रूक जाता है। (आखिर रोते हुए क्यों होता है गला दर्द?)

इसे भी पढ़ें :आखिर क्यों हमें रिकॉर्डिंग्स में खुद की आवाज पसंद नहीं आती?

बैलेंस डाइट पर फोकस ना करना

balanced diet

जब भी आप वेट लॉस करते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होता है कि आप एक बैलेंस डाइट लें। जब आप किसी खास तरह की डाइट को लंबे समय तक फॉलो करते हैं तो इससे शरीर में कुछ न्यूट्रिएंट्स बहुत अधिक बढ़ जाते हैं तो कछ न्यूट्रिएंट्स की कमी हो जाती है। बैलेंस डाइट ना लेने से आपकी बॉडी का मेटाबॉलिक साइकल डिस्टर्ब होता है, जिससे वजन कम होना बंद हो जाता है। इससे आपको स्किन, हेयर, नेल्स व हेल्थ पर भी कुछ नेगेटिव असर नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :30 की उम्र के बाद खाएंगी ये 5 सप्‍लीमेंट्स, दिखेंगी जवां

लंबे समय तक एक ही डाइट लेना

healthy diet

यह भी एक वजह होती है वेट लॉस के दौरान वजन के stuck हो जाने की। दरअसल, जब आप बहुत लंबे समय तक एक ही डाइट को फॉलो करती रहती हैं तो एक वक्त के बाद आपका शरीर उस डाइट को पूरी तरह से एक्सेप्ट कर लेता है। इस स्थिति में जब आपकी बॉडी इसकी आदी हो जाती है तो इससे आपका वजन कम होना बंद हो जाता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपनी वेट को थोड़ा स्विच करें और अपनी कैलोरी को बढ़ाएं। (आखिर सर्दियों में आप क्यों ज्यादा लेते हैं डकार?)

शरीर को सही तरह के फ्यूल ना मिलना

health

कुछ लोग वेट कम करने के लिए वर्कआउट करते हैं। लेकिन वर्कआउट से पहले और बाद में उसे खाने के रूप में सही तरह से फ्यूल नहीं मिलता है, तो इस स्थिति में बॉडी मसल्स लॉस करती है। वहीं दूसरी ओर इससे बॉडी अपने फैट को स्टोर करने लगती है। जिसके कारण वर्कआउट या डाइट के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो पाता है।

तो अब आप भी हेल्दी तरीके से अपना वजन कम करने की कोशिश करें। इससे आपको वजन के Stuck होने की समस्या नहीं होगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।