फैट बर्नर से कम नहीं है पुदीना, जानिए कैसे करता है वेट लॉस में मदद

अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो ऐसे में पुदीने को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। यह पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाकर वेट लॉस में मदद कर सकता है।
Peppermint for digestion and weight loss

आज के समय में अधिकतर लोग अपने बढ़े हुए वजन से परेशान रहते हैं और इसलिए उसे कम करने की फिराक में रहते हैं। कभी-कभी लोग जल्द वजन कम करने के लिए फैट बर्नर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके बहुत से साइड इफेक्ट होते हैं और कभी-कभी इनसे कोई फायदा भी नहीं होता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीकों को अपनाकर अपने वजन को कम कर सकते हैं। ऐसे में आप पुदीने को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। गर्मी के दिनों में पुदीना सिर्फ आपको ठंडक ही नहीं देता है, बल्कि यह वजन को कम करने में भी मदद करता है।

हालांकि, पुदीना रातों-रात चमत्कार नहीं करता है, बल्कि पाचन, मेटाबॉलिज्म और भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे वजन कम करना काफी आसान हो जाता है। पुदीना पाचन को बेहतर बनाता है, जिससे खाना अच्छे से पचता है और शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमा नहीं होती। साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करता है, जिससे शरीर अधिक तेजी से कैलोरी बर्न करता है। साथ ही, यह शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है और तनाव कम करता है, जो पेट की चर्बी बढ़ने की एक बड़ी वजह होती है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि पुदीना वजन कम करने में किस तरह मददगार साबित हो सकता है।

डाइजेशन को करता है बूस्ट अप

Pudina for weight loss health expert

पुदीने को डाइट में शामिल करने का एक फायदा यह है कि यह डाइजेशन को बूस्टअप करने में मदद रकता है। दरअसल, पुदीना डाइजेस्टिव एंजाइमों को उत्तेजित करता है, जिससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। जब आपका पाचन सही तरह से काम करता है, तो आपका शरीर फैट और कार्बोहाइड्रेट को अधिक बेहतर तरीके से प्रोसेस करता है, जिससे शरीर में अनावश्यक वसा जमा नहीं होता है। यह ब्लोटिंग को कम करने में मदद करता है, जिससे आप अधिक लाइट महसूस करते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में आसानी से वजन घटा सकते हैं आप, डाइट में शामिल करें ये 10 रेसिपी

अतिरिक्त भूख और क्रेविंग को करें कण्ट्रोल

mint for weight loss

अक्सर लोगों का वजन इसलिए भी कम नहीं हो पाता है, क्योंकि उन्हें बार-बार अनहेल्दी फूड्स की क्रेविंग्स होती हैं। ऐसे में पुदीने का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, पुदीना आपके टेस्ट बड को एक्टिव रखता है, जिससे भूख कम लगती है और बार-बार खाने की इच्छा कण्ट्रोल में रहती है। जब आप पुदीने के पत्ते या पुदीने के फ्लेवर वाले ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो ऐसे में आपकी अनावश्यक स्नैकिंग की आदत कम हो जाती है। इससे शरीर में जिद्दी चर्बी जमा नहीं होती है।

बॉडी होती है डिटॉक्स

mint helps in weight loss

पुदीने के सेवन का एक फायदा यह भी होता है कि यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है। दरअसल, पुदीना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है। जब शरीर अंदर से साफ और डिटॉक्स होता है, तो इससे ना केवल पाचन बेहतर होता है, बल्कि ब्लोटिंग कम होती है। इससे शरीर की फैट बर्निंग की प्रक्रिया तेज़ हो जाती है और आपको वजन कम करने में सहायता मिलती है।

इसे भी पढे़ं: तेजी से कम करना है वजन, आज से ही छोड़ दीजिए ये 10 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP