herzindagi
drinks for clear and healthy skin

सर्दियों में मुरझा गई है स्किन? ट्राई करें ये हेल्दी जूस

क्या सर्द हवाओं ने आपके चेहरे की नमी छीन ली है? स्किन बेजान और डल नजर आती है? इन हेल्दू जूस की मदद से मिलेगा नेचुरल निखार।
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 12:51 IST

Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं का असर त्वचा पर कुछ इस कदर होता है कि त्वचा में ड्राइनेस, डलनेस आने लगती है। स्किन बुरी तरह से फटने लगता है। चेहरे का निखार तो कहीं खो जाती है। अगर आप भी सर्दियों में बेजान और रूखी त्वचा से परेशान है,स्किन टोन अनइवन हो गया है तो आप एक्सपर्ट के बताएं इन होममेड ड्रिंक को पीकर चेहरे पर निखार ला सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जानकारी दे रही है। 

हेल्दी स्किन के लिए पिएं ये खास ड्रिंक

drinks for glowing skin in winter

चुकंदर और आंवले का जूस

चुकंदर और आंवले का जूस पीने से आपकी स्किन ग्लोइंग बन सकती है। चुकंदर में जहां आयरन की भरपूर मात्रा होती है, इससे ब्लड का सरकुलेशन सही होता है ब्लड प्यूरिफाई होता है। वहीं आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है। विटामिन सी कोलेजन उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो त्वचा की लोच बनाए रखता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करता है इससे स्किन का कांप्लेक्शन सुधारने लगता है।

ग्रीन टी और लेमन जूस

ग्रीन टी और लेमन जूस मिलाकर पीने से भी स्किन ग्लोइंग बनती है। ग्रीन टी में जहां एंटीऑक्सीडेंट होता है जो मुक्त कणों के कारण समय से पहले एजिंग को काम करता है। वहीं नींबू में विटामिन सी होता है।

यह भी पढ़ें-नेचुरल एंटी-बायोटिक्स हैं किचन में मौजूद ये 5 चीजें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

यह विडियो भी देखें

गन्ने का रस और नींबू का रस

गन्ने के रस में नींबू मिलाकर पीने से भी स्किन ग्लोइंग बनती है। इसमें नेचुरल शुगर होती है,जिससे आपको ऊर्जा मिलती है। वहीं नींबू में विटामिन सी होता है जिससे कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है।यह जूस आपकी स्किन के टिशू को रिपेयर करने के साथ ही उसपर ग्लो लाता है।

यह भी पढ़ें-रोज खाली पेट चबाए इस फूल की पत्तियां, मिलेंगे 10 बड़े फायदे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।