image

न्यू ईयर पर बिना गिल्ट के खाएं ये स्वीट डिश, सेहत को भी मिलेगा फायदा

न्यू ईयर पर गिल्ट फ्री हो कर आप मीठा खाना चाहते हैं तो आप हेल्दी होममेड मूस खा सकते हैं।इससे सेहत को भी फायदा होता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-31, 15:24 IST

नया साल हर कोई मिठास के साथ शुरुआत करना चाहता है। कोई जलेबी खाता है तो कोई मिठाई खाता है, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डाइट पर होते हैं या फिर उन्हें मीठा खाने की मनाही होती है। ऐसे में अगर मीठा खाने का मन कर जाए तो मन मारने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक हेल्दी विकल्प लाए हैं। आप प्लांट बेस्ट चॉकलेट मूस खा सकते हैं। यह स्वाद और पोषण से भरपूर हैं और इसे खाने के बाद आपको किसी तरह का गिल्ट भी महसूस नहीं होगा। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं उनसे

हेल्दी मूस की सामग्री

chocolte moouse

  • टोफू- 1 कप
  • कोकोआ पाउडर-1 टेबलस्पूल
  • खजूर-4
  • दूध-एक कप
  • बेरीज-

विधि

  • सबसे पहले टोफो को ब्लेंडर में डाल दें।
  • इसमें खजूर, कोको पाउडर और दूध डाल कर अच्ची तरह से ब्लेंड कर लें।
  • इसे एक बोल में निकाल लें।
  • बेरीज से इसे गार्निश कर के खाएं।


यह भी पढ़ें-Irregular Periods: समय पर नहीं आते हैं पीरियड्स? खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें

मूस के फायदे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

  • आप इस मूस को गिल्ट फ्री होकर खा सकते हैं। इसमें इस्तेमाल टोफू प्लांट बेस्ड प्रोटीन है जो शरीर के लिए फायदेमंद है और मसल्स बनाने में मदद करता है।
  • कोको पाउडर और बेरीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो शरीर से फ्री रेडिकल्स को निकलते हैं और दिल की सेहत को बढ़ावा देते ।
  • खजूर रिफाइंड शुगर की जगह नेचुरल मिठास प्रदान करते हैं जो आपके शरीर के लिए हेल्दी हैं यह फाइबर आयरन और पोटेशियम का भी स्रोत हैं।

यह भी पढ़ें-35 की उम्र के बाद झड़ने लगे हैं बाल? पानी में मिलाकर पिएं डाइटिशियन का बताया यह खास पाउडर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।