खाने को कितने भी प्यार और मेहनत से बनया गया हो यदि उसमें नमक न हो, तो खाना बेस्वाद ही लगता है। मगर सेहत के लिहाज से देखा जाए तो लोग तरह-तरह की बातें करे हैं। कोई कहता है कि नमक कम खाना चाहिए, तो कोई कहता नमक खाना ही नहीं चाहिए। वहीं बाजार में इतने सारे तरह के नमक आते हैं कि हम इसी में कनफ्यूज रहते हैं कि कौन सा नमक खाने से हमारी सेहत को फायदा होगा। ऐसे में नमक कैसे खाना चाहिए? एक बड़ा सवाल बन चुका है। इसलिए हमने सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन से बात की और जाना कि आखिर खाने नमक कैसे और कौन सा खाना चाहिए। वह कहती हैं, "लोगों में नमक को लेकर बहुत भ्रम है। नमक को पकाकर खाना या फिर ऊपर से छिड़ककर खाना है। इतना ही नहीं, कुछ लोग बड़ी शान से कहते है कि हम तो भई सेंधा नमक खाते है। तो प्रॉब्लम यह है कि लोगों को पता ही नहीं है कि नमक कैसे खाना है, कितनी मात्रा में खाना है और कौन सा नमक खाना है। "
तो चलिए आज कवतिा जी से जानते हैं कि नमक खाने का सही तरीका क्या है। आपको नमक कब और कैसे खाना चाहिए ।
कविता जी बताती हैं, "अति तो सभी की बुरी होती है। इसलिए नमक भी बहुत ज्यादा नहीं खाना चाहिए। दिनभर में शरीर को मात्र 3 से 4 ग्राम नमक ही आवश्यकता ही होती है। वहीं नमक को हमेशा अच्छी तरह से पका कर ही खाना चाहिए। खासतौर पर यदि आप सफेद आयोडाइज नमक का सेवन कर रही हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। हां, आप पिंक सॉल्स, ब्लैक सॉल्ट और सी सॉल्ट आदि का सेवन किसी सैलेड, लेमन जूस या फिर किसी अन्य डिश के ऊपर सीजनिंग की तरह कर सकती हैं।"
तक के कई प्रकार होते हैं। आयोडाइज नमक के अलावा भारत में काला नमक, सेंधा नमक और हिमालयन पिंक सॉल्ट बहुत ज्यादा प्रचलित है। अब तो लो सोडियम सॉल्ट भी बाजार में आने लगा है। वहीं कोशर सॉल्ट, सॉल्ट फ्लेक्स, स्मोक्ड सॉल्ट और रेड हवाइयान सॉल्ट भी बाजार में आता है। मगर इन्हें आप रोजमर्रा में बनने वाली सब्जियों में डालकर नहीं खा सकती हैं। यदि आप ऐसा करती हैं, तो आपके शरीर में बहुत सारे पोषक तत्वों की कमी हो जाएगी। इसलिए हमेशा आयोडाइज नमक ही पके हुए खाने में डालकर खाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- छाछ में चुटकी भर काला नमक मिलाकर पीने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें
हम यदि आयोडाइज नमक का सेवन नहीं कर रहे हैं, तो इससे हमें बहुत तरह के रोगों से जूझना पड़ सकता है, जो धीरे- धीरे हमारे शरीर को अपना घर बना लेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में खट्टा हो जाता है दही? 5 रुपये वाला यह सफेद पाउडर लंबे वक्त तक रखेगा ताजा
नोट- सबकी हेल्थ कंडिशन अलग-अलग होती हैं और अगर आपके डॉक्टर ने किसी कारण से आपको कम या ज्यादा नमक लेने के लिए कहा है, तो आपको अपने आहार में कोई बदलाव करने से पूर्व उनसे परामर्श जरूर करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।