herzindagi
image

क्‍या आप भी यूज करती हैं पब्‍ल‍िक का फ्री WiFi? 5 जरूरी बातें जान लें; वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

फ्री वाईफाई का चक्‍कर आपके ल‍िए बड़ा नुकसान बन सकता है। कभी भी पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 10:02 IST

आज के समय में हर क‍िसी ने अपने घरों में वाईफाई लगवा रखा है। अब तो पब्‍ल‍िक प्‍लेसेज पर भी आपको ये सुव‍िधा म‍िलने लगी है। वैसे देखा जाए तो ये हमारी आज की जरूरत बन चुका है। ब‍िना इसके तो कोई भी काम नहीं क‍िया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल डेटा खत्म हो जाए या नेटवर्क कमजोर हो, तो हम तुरंत किसी मॉल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, कैफे या मेट्रो स्टेशन पर फ्री Public WiFi से कनेक्ट हो जाते हैं।

भले ही ये मुफ्त इंटरनेट उस समय राहत दे दे, लेकिन इसके साथ बड़ा खतरा भी छिपा रहता है। कई साइबर एक्सपर्ट्स और सरकारी एजेंसियां समय-समय पर चेतावनी देती रही हैं कि पब्लिक WiFi का गलत इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट, पासवर्ड और पर्सनल डेटा को खतरे में डाल सकता है।

free wifi warning tips (1)

क्यों खतरनाक है Public WiFi?

पब्लिक WiFi आमतौर पर सिक्योर नहीं होते। यानी इन नेटवर्क्स पर एन्क्रिप्शन कमजोर या नहीं के बराबर होता है। ऐसे में हैकर्स बहुत आसानी से आपके फोन या लैपटॉप की ऑनलाइन एक्‍ट‍िव‍िटी को पकड़ सकते हैं। अगर आप लॉगिन करती हैं, UPI ट्रांजैक्शन करती हैं या नेट बैंकिंग खोलती हैं, तो हैकर्स आपके पासवर्ड, कार्ड डिटेल और बाकी की ड‍िटेल्‍स चुरा सकते हैं। कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जहां लोग सिर्फ WiFi कनेक्ट करने पर फंस गए और कुछ ही देर में उनके अकाउंट से पैसे निकल गए।

इसे भी पढ़ें: फ्री में रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाई-फाई चलाएं, फोन और लैपटॉप में ऐसे करें कनेक्ट

साइबर सुरक्षा एजेंसी देती रहती है सलाह

सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In भी समय-समय पर सलाह देती है कि पब्लिक WiFi पर बैंकिंग, पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम करने से बचना चाह‍िए। कई जगह सरकार की ओर से भी फ्री इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है, जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और पर्यटन स्थलों पर।

गलत हाथों में चला जाता है डेटा

यहां लोग बड़ी संख्या में WiFi का इस्‍तेमाल करते हैं, ऐसे में भीड़ वाले नेटवर्क साइबर अपराधियों का आसान टारगेट बन जाते हैं। कई बार निजी कंपनियां WiFi उपलब्ध कराती हैं और आपका डेटा उन्हीं के पास जाता है। अगर वही डेटा गलत हाथों में चला गया, तो खतरा बढ़ जाता है। इसल‍िए पब्‍ल‍िक WiFi का इस्‍तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहि‍ए।

free wifi warning tips (2)

इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

  • फ्री WiFi पर UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट या डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमसल करने से बचें।
  • फोन में ऑटो WiFi कनेक्शन सेटिंग बंद रखें, ताकि डिवाइस खुद-ब-खुद किसी नेटवर्क से न जुड़ जाए।
  • अगर फ्री WiFi चलाने की जरूरत हो, तो VPN ऑन करके ही इंटरनेट यूज करें। इससे आपका डेटा एन्क्रिप्ट हो जाता है।
  • HTTP वाली साइट पर लॉगिन करने से बचें।
  • फोन, ब्राउजर और एंटीवायरस को अपडेट रखना जरूरी है। अपडेट्स सुरक्षा खतरे कम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Wi-Fi की स्पीड अचानक कम क्यों हो जाती है? जानें राउटर को 'सही जगह' पर रखकर इंटरनेट कवरेज बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका

फ्री WiFi सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन लापरवाही से इस्तेमाल करने पर ये आपके अकाउंट को खाली कर सकता है। अगर पब्लिक WiFi यूज करना ही हो तो सिर्फ नॉर्मल वेब सर्फिंग करें, वीडियो देखें या न्यूज पढ़ें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।