herzindagi
how much water i should drink for kidney

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए कितना पानी पीना चाहिए?

किडनी की सेहत बनाए रखने के लिए सही मात्रा में पानी पीना काफी जरूरी है,आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कितना पानी पीने से किडनी ठीक तरह से काम करेगी
Editorial
Updated:- 2024-08-14, 14:36 IST

किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसमें जरा भी खराबी आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित करती है। किडनी की सेहत बनाए रखने के लिए सही मात्रा में पानी पीना जरूरी होती है। कम पानी की वजह से किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। आप किडनी से जुड़ी कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं किडनी की सेहत बनाए रखने के लिए दिनभर में कितना पानी पीना चाहिए?इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। डॉ. उमेष गुप्ता,डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी,आकाश हॉस्पिटल( Dr Umesh Gupta, Director, Nephrology, Aakash Healthcare) इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए कितना पानी पीना चाहिए?

How Much Water for Kidney Health

एक्सपर्ट बताते हैं की आपके लिए कितना पानी पर्याप्त है यह आपके काम, उम्र, लिंग और मौसम पर निर्भर करता है। स्वस्थ पुरुष को दिन भर में 2.5 से 3 लीटर पानी  पीना चाहिए। वहीं महिलाओं को 2.5 लीटर पानी पीना चाहिए। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। इससे किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालता है और किडनी का फंक्शन बेहतर होता है।

एक्सपर्ट बताते हैं की आपको लंबे वक्त से किडनी की बीमारी जैसे किडनी स्टोन, कार्डियक डिजीज, मधुमेह या अन्य हेल्थ कंडीशन है तो पानी की मात्रा आपके डॉक्टर की सलाह के अनुसार तय होती है।

वहीं गर्मी के मौसम में पसीना बहुत ज्यादा निकलता है जिससे शरीर में पानी की जरूरत बढ़ जाती है,ऐसे में आपको अधिक पानी पीने की जरूर होती है। जो लोग जिम में पसीना बहाते हैं उन्हें भी ज्यादा पानी की जरूरत पड़ सकती है। आपको गर्मी में कमजोरी महसूस हो रही है तो आपको वॉटर इंटेक पर ध्यान देना चाहिए

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है यह जूस, जानें पीने का सही समय और तरीका

पानी की कमी से कौन कौन सी बीमारी हो सकती है?

How Much Water for Kidney Health ()

  • किडनी स्टोन
  • यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन
  • क्रॉनिक किडनी डिजीज
  • ब्लैडर स्टोन

यह भी पढ़ें-क्या होती है मोनो डाइट और सेहत के लिए किस तरह नुकसानदायक है? जानिए

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।