कभी कभी ऐसा होता है कि खाना खाते ही पेट मे जलन महसूस होने लगती है। खासकर ऊपरी हिस्से में अजीब सी जलन होती है। ऐसा लगता है जैसे पेट में आग सी लग गई है। इससे बेचैनी महसूस होने लगती है। यह एक ऐसी समस्या है जिससे हम बस जूझते हैं। जल्दबाजी में अक्सर लोग एसिडिटी की दवाई ले लेते हैं। लेकिन जब आपके किचन में कुछ ऐसी चीजें मौजूद है, जिससे इस समस्या में राहत मिल सकती है, तो बेहतर होगा कि इसका फायदा उठाया जाए। दरअसल मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है और जब-जब ऐसा होता है मेरी अम्मी मुझे घरेलू नुस्खे से ठीक करती हैं।
यह कॉम्बिनेशन सचमुच बहुत ही असरदार है। खाना खाने के बाद एक चुटकी अजवाइन लें और थोड़ा सा काला नमक मिला लें। इसे अच्छी तरह से चबाएं और पानी के साथ निगल लें। कुछ देर बाद ही आपको आराम मिल सकता है।
अजवाइन में थाइमोल नामक एक एक्टव कंवाउंड होता है, जो गैस्ट्रिक जूस को उत्तेजित करता है और पाचन क्रिया को तेज करता है। यह गैस बनने से रोकता है। काला नमक पाचन को बढ़ावा देता है।
इसके अलावा आप अदरक वाला उपाय भी कर सकती हैं। अदरक में जिंजरोल और शोगोल जैसे बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं, जो पेट से भोजन को आगे बढाने की गति को तेज करते हैं,जिससे ऐसिड नीचे की ओर जाता है और जलन कम होती है। खाना खाने के बाद अदरक वाला ड्रिंक पीने से आपको फायदा मिल सकती है।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- Thyroid हेल्थ को बूस्ट करते हैं ये 5 सुपरफूड्स, करें डाइट में शामिल
अगर आपको रोज खाना खाने के बाद जलन वाली समस्या होती है, तो घरेलू नुस्खों पर निर्भर न रहे, हो सकता है आपके पेट में अल्सर या कोई और दिक्कत हो, जिसे इलाज की जरूरत हो।
यह भी देखें- थायराइड से परेशान महिलाएं इन 10 चीजों से कर लें दोस्ती, आसानी से रिवर्स हो सकते हैं लक्षण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।