बिना केमिकल्स यूं हटाएं अपर लिप पिगमेंटेशन, बस अपनाएं ये देसी नुस्खे

अपर लिप पिगमेंटेशन आपकी नेचुरल ब्यूटी को कहीं छिपा देते हैं। ऐसे में इस पिगमेंटेशन को हटाने के लिए आपको केमिकल्स की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप कुछ देसी नुस्खे अपना सकती हैं।
image

अपर लिप पिगमेंटेशन एक ऐसी समस्या है, जिससे हममें से अधिकतर जूझती हैं। ऐसे मे चेहरा तो ठीक-ठाक दिख रहा होता है, लेकिन होंठों का ऊपरी हिस्सा थोड़ा काला या धब्बेदार सा लगता है। जिसकी वजह से चेहरे के एक हिस्से पर कालेपन या फिर मूंछे होने का अहसास होता है और हममें से अधिकतर महिलाओं को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है। वास्तव में इस पिगमेंटेशन की कई वजहें होती हैं। मसलन, धूप से लेकर हार्मोनल असंतुलन, वैक्सिंग या थ्रेडिंग के बाद स्किन की सही तरह से देखभाल न करना या फिर टैनिंग आदि अपर लिप एरिया को काला बना देते हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं महंगी क्रीम्स या लेज़र ट्रीटमेंट्स आदि का सहारा लेने की कोशिश करती हैं, जबकि आपको वास्तव में ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो देसी नुस्खों को अपनाकर भी इस अपर लिप पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही देसी नुस्खों के बारे में बता रही हैं, जो अपर लिप पिगमेंटेशन को दूर करने में आपकी मदद करेंगे-

खीरे का रस (Cucumber Juice)

how to remove upper lip pigmentation naturally

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में अपर लिप पिगमेंटेशन को कम करने के लिए खीरे के रस का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। इसके लिए आप सबसे पहले खीरे का रस निकालो और कॉटन की मदद से ऊपर वाले होंठ पर लगाओ। इसे करीबन 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दो। आखिरी में सादे पानी से धो लें। खीरा ना केवल स्किन को ठंडक देता है, बल्कि टैन हटाकर धीरे-धीरे रंग साफ करता है। इसमें हल्की ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ भी होती हैं और इसलिए इसे अपर लिप पिगमेंटेशन के लिए अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:पीले दांत खूबसूरती को कर रहे कम, तो ब्रश करने के पहले और बाद में करें ये काम

नारियल तेल और विटामिन ई (Coconut Oil and Vitamin E)

desi ways to get rid of upper lip pigmentation Expert-Riya-Vashist

अपर लिप पिगमेंटेशन के लिए नारियल तेल और विटामिन ई का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। जहां नारियल तेल ना केवल स्किन को गहराई से पोषण देता है, बल्कि कालेपन को कम करता है। वहीं विटामिन ई स्किन सेल्स को रिपेयर करता है, जिसकी वजह से डार्क पैच धीरे-धीरे खत्म होते हैं। आप रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आप थोड़ा सा वर्जिन नारियल तेल लो और उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिलाओ। रोज़ रात को सोने से पहले लगाओ और हल्का मसाज करो।

इसे भी पढ़ें:नाक के ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? ट्राई करें ये होम रेमेडीज

चावल का आटा और दही (Rice Flour and curd)

upper lip pigmentation treatment

चावल का आटा और दही की मदद से आप अपर लिप पिगमेंटेशन से आसानी से निजात पा सकती हैं। चावल का आटा हल्के हाथों से डेड स्किन हटाता है, जबकि दही में मौजूद लैक्टिक ऐसिड स्किन को माइल्ड तरीके से ब्लीच करता है। इससे टैनिंग, पिगमेंटेशन और डार्क पैच में फायदा मिलता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बना लो। इसे होंठ पर लगाकर धीरे-धीरे स्क्रब करो और 10 मिनट बाद धो लो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP