
अक्सर पूरा खाना खाने के बाद भी पेट भरा हुआ महसूस नहीं होता है। वहीं, कई बार लोगों को खाना खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग होती है। इस सब के पीछे इंसुलिन हार्मोन जिम्मेदार है। इंसुलिन हार्मोन किस तरह फैट बर्निंग पर असर डालता है और इसे मैनेज करने के लिए डाइट में किस चीज को शामिल करना चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

खाना खाने के बाद इसे पचाने और इससे शरीर में पर्याप्त एनर्जी पहुंचाने में इंसुलिन हार्मोन काम करता है। खाना खाने के बाद भी भूख लगना, लंच या डिनर के बाद मीठा खाने की इच्छा होना, इन सब के पीछे इंसुन हार्मोन का असंतुलन होता है। जब भी हम खाना खाते हैं, हमारा पैंक्रियाज शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन नाम का हार्मोन छोड़ता है। यही हार्मोन ग्लूकोज को सेल्स में भेजकर उसे एनर्जी में बदलने में मदद करता है। जब यह ग्लूकोज हमारी सेल्स में पहुंच जाता है, तो ब्लड शुगर लेवल वापिस नॉर्मल हो जाता है। लेकिन जब शरीर में इंसुलिन हार्मोन का लेवल सही नहीं होता है, हमारी बॉडी इंसुलिन रेजिस्टेंस होती है, तो हमारी सेल्स इंसुलिन की तरफ सही से रिएक्ट नहीं कर पाती है और इस वजह से फिर बेली फैट बढ़ता है और साथ ही खाने के बाद भी पेट नहीं भरता है और कई बार स्वीट क्रेविंग्स होती हैं।
डाइट में हेल्दी ग्रीन मूंग दाल सलाद को शामिल करें। इसमें शामिल सभी चीजों का इंसुलिन इंडेक्स लो होता है और यह इंसुलिन लेवल को सुधारने में मदद करता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है और इसके सभी इंग्रीडिएंट्स बहुत हेल्दी हैं।
यह भी पढ़ें- इंसुलिन रेजिस्टेंस को मैनेज करने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

यह भी पढ़ें- पेट के आस-पास जमे जिद्दी फैट को दूर करने के लिए ट्राई करें यह हेल्दी रेसिपी
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।