बहुत थकान हो रही है….चलो चाय पीते हैं…
सुस्ती सी आ रही है…एक कप कॉफी हो जाए……
ऐसा कहते हुए दिन भर में कई बार हम चाय-कॉफी ब्रेक लेते हैं। ऑफिस हो या घर, चाय-कॉफी पीने के लिए हम अक्सर बहाने ढूंढते हैं। कभी सुस्ती दूर करने के लिए, कभी थकान भगाने के लिए तो कभी एनर्जी लेवल को बूस्ट करने के लिए, चाय-कॉफी हमारे डेली रूटीन का हिस्सा बन चुकी है। आपको बता दें कि इससे कई नुकसान होते हैं। चाय-कॉफी से हमारा हार्मोनल बैलेंस बिगड़ता है। जब भी हम चाय या कॉफी पीते हैं तो इसमें मौजूद कैफीन की वजह से हमारे शरीर से कोर्टिसोल नाम का हार्मोन निकलता है जिससे की एसिडिटी बढ़ जाती है। प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होता है और एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ जाता है। जिसकी वजह से हिप्स और कमर के निचले हिस्से के आस-पास फैट का जमाव हो जाता है और वजन बढ़ने लगता है। इसके साथ ही पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं, मूड स्विंग्स, फर्टिलटी इश्यूज भी होते हैं। पीसीओडी की समस्या के लिए भी ये हार्मोन जिम्मेदार है। यानी की चाय-कॉफी असल में हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव डालती है। तो अब एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए चाय कॉफी की जगह इस हेल्दी ड्रिंक को पिएं।
बीटरूट आंमला का ये जूस बहुत फायदेमंद होता है। बीटरूट में नाइट्रेट नाम का नेचुरल केमिकल होता है। ये नाइट्रेट्स, नाइट्रिक एसिड में मेटाबोलाइज्ड होकर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं और कमजोरी को दूर करते हैं। वहीं आंमला फाइटोकैमिकल में रिच होता है जो बॉडी को डिटॉक्स करता है, लिवर फंक्शन को सुधारता है और शरीर को ऊर्जा देता है।
यह भी पढ़ें-विटामिन सी की कमी को पूरा करेंगे ये हेल्दी जूस, जानें बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें-रोजाना सिर्फ 1 नींबू खाने से मिलते हैं ये 6 अद्भुत फायदे
यह विडियो भी देखें
अगर आपको हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit -Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।