Ginger Tea Benefits In Winter: सर्दियों में इस तरह पिएं अदरक वाली चाय, सेहत को मिलेंगे 5 बड़े फायदे

सर्दियों में अदरक वाली चाय की चुस्की स्वाद तो लगती ही है, लेकिन यह कई मौसमी बीमारियों से भी आपको बचा सकती है। सर्दियों में होने वाली कई हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए यह रामबाण है।

When should I eat ginger for digestion

आजकल लोग हर्बल टी को काफी पसंद करने लगे हैं। कई तरह की हर्बल ट्री आपको मार्केट में मिल जाएंगी, जो सेहत के लिए काफी अच्छी होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि सेहत के लिहाज से हमारी अदरक वाली चाय भी पीछे नहीं है। खासकर, सर्दियों में अगर आप इसे पीती हैं, तो इससे कई फायदे मिल सकते हैं। अदरक हेल्थ के लिए अच्छी होती है और अपने गुणों की वजह से यह कई इंफेक्शन्स से आपको बचा सकती है। सर्दियों में अदरक वाली चाय से सेहत को क्या लाभ मिल सकते हैं और इसे बनाने का सही तरीका क्या है, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी सेलेब्रिटी डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर दे रही हैं।

सर्दियों में अदरक वाली चाय पीने के फायदे (Can I drink Ginger Tea in Cold)

ginger tea in fever

  • अदरक में एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं। मौसम बदलने पर सर्दी,खांसी, बुखार और गले में कफ जमना जैसी समस्याएं आम होती हैं। ऐसे में अदरक वाली चाय आपको इनसे निजात दिलवा सकती हैं।
  • अदरक वाली चाय डाइडजेशन के लिए भी अच्छी होती है।
  • अगर आपको गले में खराश हो रही है, तो इसका सेवन जरूर करें।
  • यह नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करती है और खाना पचाने में मदद करती है।
  • अदरक की चाय वेट लॉस के लिए भी अच्छी मानी जाती है।
  • अदरक की चाय सर्दियों में आपको कई मौसमी बीमारियों से भी बचाती है।
  • अदरक मे विटामिन ए,डी और जिंक भी होता है।
  • यह बैक्टीरियल इंफेक्शन्स से बचाव करती है।

यह भी पढ़ें- सुबह ठीक से साफ नहीं होता पेट, ट्राई करें सूखे आलूबुखारे से बनी यह ड्रिंक

सर्दियों में अदरक की चाय बनाने का सही तरीका ( Why is ginger important in winter)

can i drink ginger tea daily

  • सर्दियों में अदरक की चाय बनाते वक्त दूध, पानी और चाय की पत्ती के साथ आप कुछ और चीजों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • अदरक की चाय में अगर आप तुलसी और 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी (दालचीनी के फायदे) डालेंगी, तो यह ज्यादा फायदेमंद रहेगी।
  • इसके अलावा अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, तो इस चाय को फैट फ्री मिल्क में बनाएं और इसमें चीनी भी न के बराबर डालें।
  • इसे रात में न पिएं वरना नींद आने में मुश्किल होगी।

यह भी पढ़ें- इन 4 समस्‍याओं में रामबाण है अदरक, ऐसे करें इस्‍तेमाल

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP