
सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। इन्हीं में से एक है बालों का रूखा होना। इस मौसम में जहां सेहत के लिए कई फायदे होते हैं, वहीं बालों के लिए परेशानी भी लाता है। सर्दी के मौसम की ठंडी और शुष्क हवा स्कैल्प का नैचुरल मॉइस्चर छीन लेती हैं, जिससे बाल रूखे, बेजान और फ्रिजी नजर आने लगते हैं। ऐसे में बालों की अच्छी देखभाल के लिए जरूरी है कि आप उन्हें भीतरसे पोषण दें और साथ ही बालों को हाइड्रेटेड भी रखें। इस मौसम में खासतौर पर लड़कियां बाजार में मौजूद केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिससे बालों की शाइन वापस आ सके, लेकिन कई बार ये बालों को डैमेज भी कर देते हैं और हेयरफाल शुरू हो जाता है। इसलिए बालों में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। अगर आप सर्दी के मौसम में तुसली और आंवला को मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करेंगी तो ये बालों की चमक बनाए रखने में मदद कर सकता है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानें कि आप बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए कैसे घर पर ही हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं और बालों की खूबसूरती बनी बनाए रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों के लिए ऐसे करें तुलसी के पानी का इस्तेमाल, एक्सपर्ट का बताया ये तरीका आएगा बेहद काम
सर्वोत्तम परिणामों के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर करें। सर्दियों के मौसम में इसका सही समय और तरीके से इस्तेमाल करने से बाल कम उलझे हुए और स्वस्थ दिखाई देंगे।

हेयर मास्क के रूप में तुलसी और आंवला एक साथ बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं क्योंकि ये दोनों ही सामग्रियां रूखेपन को जड़ से खत्म कर सकती हैं।तुलसी अपने आरामदायक और शुद्ध करने वाले गुणों के लिए जानी जाती है। यह रूखे, खुजली वाले बालों को आराम पहुंचाती है और नमी की कमी से बालों में होने वाले रूखेपन को कम करने में मदद करती है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तुलसी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाती है, जिससे बालों को पोषण मिलता है। वहीं, आंवला विटामिन-सी के प्राकृतिक स्रोतों में से एक माना जाता है। यह बालों के रोम छिद्रों को मजबूत बनाने और बालों के टूटने को रोकने में मदद करता है। इसके प्राकृतिक गुण बालों को मुलायम और अधिक व्यवस्थित बनाते हैं। इसी वजह से सर्दी के मौसम में इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Dahi Hair Hack: बालों पर दही लगाने का ये है सबसे सही और आसान तरीका, न होगी चिपचिपाहट और न लगेगी मेहनत
अगर आप भी इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करेंगी तो सर्दी में भी बालों की चमक बनी रहेगी और बालों का टूटना भी कम होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।