क्या आपके भी ब्रेस्ट का आकार बड़ा है? ऐसे में आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा, जैसे चलते हुए असहज महसूस करना। इसके अलावा, अपनी पसंद के कपड़े न पहन पाना आदि। यही नहीं, हैवी ब्रेस्ट महिलाओं के कंधे, कमर और गर्दन में दर्द की समस्या होती है। यह बात हम सभी जानते हैं कि खाने का असर बॉडी पर पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए।
ब्रेस्ट के साइज को कम करने के लिए भी आपको अपनी डाइट में बदलाव करना होगा। अपने आहार में कुछ ऐसे फूड्स शामिल करें, जिनसे शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का संतुलन नियंत्रित रहे। स्तन के आकार को कम करने के लिए क्या खाना चाहिए, इस विषय पर हमने डाइटिशियन अनुपमा गियोत्रा से बात की है। उन्होंने ब्रेस्ट साइज बढ़ने के कारण से लेकर उपाय तक बताए हैं।
डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स जरूर शामिल करने चाहिए। अगर आप स्तनों के बढ़ते आकार से परेशान हैं, तो ओटमील, स्ट्रॉबेरी, एवोकाडो, केला, गाजर, टमाटर और पालक जैसी चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। फाइबर डाइजेशन को धीमा कर देते हैं, जिससे बॉडी में कैलोरी कम अब्जॉर्ब होती है। कम कैलोरी यानी, शरीर में फैट का कम बनना।
इसे भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में ब्रेस्ट के ढीलेपन को दूर करने के लिए ये टिप्स अपनाएं
शरीर में एस्ट्रोजन के लेवल को कम करने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स खाएं। इस एसिड में एंटी-इंफेल्मेटरी कंपाउड पाया जाता है। मछली, जैसे सालमन और टूना में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। इसके अलावा, चिया सीड्स, अलसी के बीज और नट्स जैसे बादाम में भी ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट का साइज आसानी से बढ़ जाएगा, बस करें ये 4 काम
ब्रेस्ट साइज को कम करने के लिए आप ड्रिंक भी पी सकती हैं। इस ड्रिंक को आप घर पर ही बना सकती हैं।
नोट: अगर आप सोच रही हैं कि इन फूड्स को खाने से कुछ ही समय में ब्रेस्ट का साइज कम होने लगेगा, तो ऐसा नहीं है। असर धीरे-धीरे दिखेगा, जिसनें 1-2 महीने का समय लग सकता है।
HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।