herzindagi
image

सर्दियों में रूखी हो जाती है त्वचा, ड्राइनेस दूर करेंगी ये चीजें

क्या आपकी भी स्किन सर्दियों में बेजान और रूखी हो जाती है, आप इन फूड्स को खाकर स्किन में नमी लॉक कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-01, 10:32 IST

सर्दियों का मौसम आ चुका है। इस मौसम में जहां बीमारियों का खतरा बढ़ता है वहीं स्किन का हाल भी बेहाल हो जाता है। ठंडी हवा और नमी की कमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। कितना भी लोशन तेल लगा लो लेकिन ड्राइनेस है कि जाती ही नहीं है। अगर आप भी रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हो जाते हैं तो आप कुछ चीजों को डाइट में शामिल करके रूखेपन को दूर कर सकते हैं और त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

सर्दियों में त्वचा का रूखापन कैसे दूर करें?

winter dry skin

एक्सपर्ट के मुताबिक आपको सर्दियों में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। एंटीऑक्सीडेंट हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं। यह पोषक तत्व त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और समय से पहले बूढ़ा होने से बचाने में मदद करते हैं । आपको बता दें कि एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पर्यावरणय नुकसान से बचाते हैं और आपके शरीर को स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं को बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

एक्सपर्ट बताती है कि सर्दियों के मौसम में आपको ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थों को भी खाना चाहिए । यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं । यह त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं। सूजन को काम करते हैं त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं जिससे रूखापन दूर होता है।

यह भी पढ़ें-कोलेस्ट्रोल हो सकता है कंट्रोल, दूध के साथ खाएं यह एक चीज

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स

winter skincare diet

मौसमी फल जैसे आंवला, संतरा, बेरीज ,हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर। ये सबी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो त्वचा को अंदर से निखारते हैं साथ ही इम्यूनिटी को भी बूस्ट करते हैं।

ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स

  • अलसी के बीज
  • घी
  • अखरोट चिया सीड्स
  • इसके अलावा आपको प्रॉपर हाइडेशन का ध्यान रखना चाहिए।
  • हाइड्रेटिंग फल लें।
  • हर्बल टी पिएं।
  • मॉइस्चराइज करें
  • एक्सरसाइज भी करें

यह भी पढ़ें-घी में लहसुन भूनकर खाने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।