herzindagi
image

क्या है Skinimalism? सिर्फ तीन स्टेप में बिना मेकअप के पाएं शानदार और ग्लोइंग स्किन, एक्‍सपर्ट ने बताया

सर्दियों में हमारी स्‍क‍िन ड्राई और बेजान हो जाती है। इससे हमारे त्‍वचा की रंगत भी डाउन हाे जाती है। कई बार लंबे-लंबे 10 से 12 स्टेप वाले स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना सबके बस की बात नहीं होती है। ऐसे टाइम में Skinimalism आपके काम आ सकता है। यहां हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 11:00 IST

सर्दियां आते ही हमारे चेहरे की रंगत डाउन होन लगती है। कई लोगों की स्‍क‍िन ड्राई और बेजान सी हो जाती है। इसके ल‍िए लड़क‍ियां और मह‍िलाएं बाजार से महंगे दामों में ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स खरीदकर लाती हैं। इसके बावजूद उन्‍हें कोई खास फर्क नहीं देखने को म‍िलता है। कुछ तो घरेलू नुस्‍खे भी ट्राई करती हैं।

कई बार लंबे-लंबे 10 से 12 स्टेप वाले स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना सबके बस की बात नहीं होती है। ऐसे टाइम में Skinimalism आपके काम आ सकता है। इसका सीधा मतलब है कम प्रोडक्ट्स में ज्यादा फायदा। यानी स्किन को वही चीजें देना जो उसे सच में चाहिए। न ज्यादा केमिकल, न ज्यादा झंझट। बस सिंपल और असरदार केयर कर आपकी स्‍क‍िन को ग्‍लाेइंग और जवां बना सकती हैं।

skinimalism routine in winter (1)

लखनऊ में Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्‍यूटी और हेयर एक्‍सपर्ट अमरीश कौर ने बताया क‍ि स्किन काे हर बार नए-नए प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है। बस उसे साफ करना, हाइड्रेट रखना और प्रोटेक्ट करना, यही तीन बातें इसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखती हैं।

इसे भी पढ़ें: Winter Skin Care: सर्दियों में आइस क्यूब का इस्तेमाल करना सही है या नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय

Skinimalism क्यों काम करता है?

उन्‍होंने बताया क‍ि स्किन को ओवरलोड करने से फायदा नहीं, बल्‍क‍ि नुकसान ही हो जाता है। बहुत सारे सीरम और एक्टिव इंग्रीडिएंट्स मिलकर स्किन को कन्‍फ्यूज कर देते हैं। ऐसे में Skinimalism आपको ज्‍यादा तामझाम पालने नहीं देता है। इसमें आपको स्‍क‍िन को क्‍लीन कर और हाइड्रेट रखने की ज्‍यादा जरूरत होती है। उसे प्रोटेक्‍ट करना भी उतना ही जरूरी है। प्रोटेक्‍ट करने के ल‍िए आप सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके ल‍िए आपको तीन स्‍टेप फॉलो करने होंगे।

मॉर्निंग रूटीन में तीन स्‍टेप करें फॉलो

स्किन को साफ रखें: सर्दियों में धूल, धुआं और मेकअप स्किन पर जमा हो जाता है। अगर दिन में हैवी मेकअप या ज्यादा धूल लगी हो, तो इसके ल‍िए फोम‍िंग क्‍लींजर (foaming cleanser) अच्छा रहता है। अगर स्किन ड्राई है या मेकअप लाइट है, तो आप क्रीम क्‍लींजर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

skinimalism routine in winter (2)

स्किन को हाइड्रेट रखना: न‍ियास‍िनामाइड (Niacinamide) और पैरा प्रोबायोट‍िक्‍स (para-probiotics) स्किन की नेचुरल तरीके से सुरक्षा करत‍े हैं। अगर आपकी स्‍कि‍न ऑयली हो तो हल्का मॉइश्चराइजर और ड्राई स्‍क‍िन के ल‍िए आप थोड़ा गाढ़ा मॉइश्चराइजर यूज कर सकती हैं।

सनस्‍क्रीन लगाएं: सर्दियों में भी सन डैमेज हो सकता है, खासकर जब हवा में पॉल्‍यूशन ज्यादा हो। इसलिए SPF लगाना बहुत जरूरी है।

कैसा हो शाम का रूटीन?

रात में स्किन खुद को ठीक करती है, इसलिए रात की केयर बहुत जरूरी होती है। मेकअप और धूल को स्‍क‍िन से हटाना बहुत जरूरी है। इसके ल‍िए आप क्‍लींजर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें।

सर्दियों में क्यों जरूरी है Skinimalism?

आपको बता दें क‍ि सर्दियों में हवा ड्राई होती है। हीटर से नमी कम हो जाती है और ठंडी हवा स्किन बैरियर को कमजोर कर देती है। वहीं प्रदूषण पिंपल्स और डलनेस बढ़ा देता है। ऐसे में एक सिंपल तीन स्‍टेप वाला आसान रूटीन आप फॉलो कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए केसर का ऐसे करें इस्तेमाल, ये 3 तरीके आएंगे बेहद काम

Skinimalism का मकसद सिर्फ ग्लो नहीं, बल्कि स्किन को मजबूत बनाना होता है। अगर स्किन अंदर से हेल्दी होगी, तो वो खुद ही ग्‍लो करेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।