herzindagi
foods to relieve constipation fast

कब्ज की समस्या नहीं करेगी परेशान, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

कब्ज को ठीक करने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। कुछ फूड आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल कर आप कब्ज से राहत पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-20, 11:00 IST

कब्ज की समस्या को कई बार हम नजरअंदाज कर देते हैं या फिर इसे मजाक का विषय बना देते हैं लेकिन असल में यह समस्या बहुत बड़ी है। जो लोग इस समस्या से परेशान हैं, वे इस बात को अच्छी तरह समझते हैं। कब्ज के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन खाने का सही तरह से न पचना और आपके डाइजेस्टिव सिस्टम में कुछ गड़बड़ी होना कब्ज की मुख्य कारण हैं। कब्ज की वजह से पेट ठीक से साफ नहीं होता है। गैस, ब्लोटिंग और भूख न लगना जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं।

जहां खाने में कुछ गड़बड़ी कब्ज का कारण बन सकती है तो वहीं कुछ फूड्स ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप कब्ज से राहत पा सकते हैं। इन फूड्स के बारे में डाइटीशियन रिध्दिमा बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं।

ओट्स

what can i eat for constipation

ओट्स में घुलनशील फाइबल अधिक मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह से हमारे स्टूल में पानी की कमी नहीं होती है और स्टूल आसानी से पास हो जाता है। इससे कब्ज की समस्या नहीं होती है। आप ओट्स चीला, ओट्स इडली या दलिया भी खा सकते हैं।

घी या नारियल तेल

घी में ब्यूरिटिक एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है जो कब्ज से आराम दिला सकता है। इसके साथ ही यह पेट दर्द, ब्लोटिंग और कब्ज के अन्य लक्षणों को कम करता है।नारियल तेल में फैटी एसिड्स प्रचुर मात्रा में होते हैं जो स्टूल को सॉफ्ट करने में मदद करते हैं। आप सुबह गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच घी या नारियल का तेल लें, मोशन सही होगा और कब्ज से मुक्ति मिलेगी।

चिया सीड्स

चिया सीड्स में घुलनशील फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारी पाचन नाल में जेल जैसी कंसिस्टेंसी बनाते हैं और इसकी वजह से स्टूल पास होना आसान हो जाता है। 1-2 टेबलस्पून भीगे हुए चिया सीड्स को आप फल, पानी या नारियल पानी के साथ ले सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- इन आयुर्वेदिक नुस्खों से नहीं होगी ब्लोटिंग और पेट दर्द की समस्या

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by by Ridhima Batra, CDE, SSN (@nutritiondefinedofficial)

यह भी पढ़ें- बार-बार कब्ज की होती है यह समस्या, हो सकते हैं ये कारण

त्रिफला

triphala for constipation

त्रिफला चूर्ण में आवला, हरड़ और बहेड़ा, तीन मुख्य हर्ब्स का मिश्रण होता है। ये तीनों ही कॉन्सटिपेशन में आराम पहुंचाते हैं। सोने से पहले आप आधे से एक चम्मच तक त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।