मोटापा आजकल सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। इसके कारण न सिर्फ लोगों का फिगर खराब होता है बल्कि कई तरह की बीमारियों का खतरा भी हो जाता है। वजन कम करने के लिए लोग घंटों जिम में पसीने बहाते हैं। कुछ घरेलू नुस्खे को भी आजमाते हैं। लेकिन रिजल्ट मन मुताबिक नहीं मिलता है। अगर आप भी वजन घटाने के लिए कोई बेस्ट ऑप्शन तलाश रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे डाइट प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप सिर्फ एक महीने में 3 से 6 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन भसीन जानकारी दे रही हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप सो कर उठने के साथ चाय या कॉफी पीते हैं तो इस आदत को छोड़ दीजिए। इसकी जगह पर आप एक गिलास पानी पिएं, इसके कुछ देर बाद धनिया या मेथी का पानी पिएं। इन बीजों में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर होता है इससे बॉडी डिटॉक्स होता है और पाचन भी सही रहता है।
View this post on Instagram
मिड मॉर्निंग में आप एक कप ग्रीन टी, एक सेब और चार बादाम खाएं। ग्रीन टी से जहां बॉडी डिटॉक्स होती है, वहीं बादाम में हेल्दी फैट्स होते हैं,इसमें प्रोटीन और फाइबर होता है इससे पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है।
ब्रेकफास्ट में एक होल व्हीट स्टफ्ड पनीर चपाती के साथ एक बाउल दही लेना होगा। दही और पनीर दोनों में ही प्रोटीन पाया जाता है। इससे लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है और ऐसे आपको ओवर ईटिंग से बच जाते हैं
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-महिलाओं के लिए 'टॉनिक' है नानी मां की बताई यह चाय
आपको लंच में एक बाउल रायता के साथ मिक्स वेजिटेबल दलिया खिचड़ी लेना है। खिचड़ी में सब्जियां मिलाने से फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है और आप ज्यादा खाने से बचते हैं। आपको शाम में स्नैक्स में एक कप लेमन टी लेना है इसके साथ ही आप कुछ सीड्स का सेवन कर सकते हैं।
डिनर में आपक 1 बड़ा कटोरा स्टर फ्राई मूंग दाल लेना,इसमें वेजिटेबल्स जरूर ऐड करें। इसमें प्रोटीन ज्यादा और कम कैलोरी होता है जो की वजन घटाने के लिए बेस्ट है। डिनर के बाद आपको 500 एमएल फलों की स्मूदी लेना है। इस डाइट प्लान को फॉलो करने के साथ ही आपको खुद को फिजिकली एक्टिव भी रखन है।
यह भी पढ़ें-इन महिलाओं को बिना सोचे-समझे नहीं फॉलो करनी चाहिए ग्लूटन फ्री डाइट, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।