महीने भर में कम हो सकता है 3-6 किलो वजन, फॉलो करें यह डाइट प्लान

क्या आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं? डाइट फॉलो करने के बाद भी वजन नहीं घट रहा है तो चिंता मत कीजिए हम आपको एक ऐसे डाइट प्लान के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका वजन आसानी से कम हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-21, 16:08 IST
diet plan to lose  kg weight in one month

वजन कम करने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान

अर्ली मॉर्निंग

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप सो कर उठने के साथ चाय या कॉफी पीते हैं तो इस आदत को छोड़ दीजिए। इसकी जगह पर आप एक गिलास पानी पिएं, इसके कुछ देर बाद धनिया या मेथी का पानी पिएं। इन बीजों में एंटीऑक्सीडेंट औरफाइबरहोता है इससे बॉडी डिटॉक्स होता है और पाचन भी सही रहता है।

मिड मॉर्निंग

मिड मॉर्निंग में आप एक कप ग्रीन टी, एक सेब और चार बादाम खाएं। ग्रीन टी से जहां बॉडी डिटॉक्स होती है, वहीं बादाम में हेल्दी फैट्स होते हैं,इसमें प्रोटीन और फाइबर होता है इससे पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है।

ब्रेकफास्ट

ब्रेकफास्ट में एक होल व्हीट स्टफ्ड पनीर चपाती के साथ एक बाउल दही लेना होगा। दही और पनीर दोनों में ही प्रोटीन पाया जाता है। इससे लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है और ऐसे आपको ओवर ईटिंग से बच जाते हैं

यह भी पढ़ें-महिलाओं के लिए 'टॉनिक' है नानी मां की बताई यह चाय

लंच और स्नैक्स

 month plan for weight loss

आपको लंच में एक बाउल रायता के साथ मिक्स वेजिटेबल दलिया खिचड़ी लेना है। खिचड़ी में सब्जियां मिलाने से फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है और आप ज्यादा खाने से बचते हैं। आपको शाम में स्नैक्स में एक कप लेमन टी लेना है इसके साथ ही आप कुछ सीड्स का सेवन कर सकते हैं।

डिनर

डिनर में आपक 1 बड़ा कटोरा स्टर फ्राई मूंग दाल लेना,इसमें वेजिटेबल्स जरूर ऐड करें। इसमें प्रोटीन ज्यादा और कम कैलोरी होता है जो की वजन घटाने के लिए बेस्ट है। डिनर के बाद आपको 500 एमएल फलों की स्मूदी लेना है। इस डाइट प्लान को फॉलो करने के साथ ही आपको खुद को फिजिकली एक्टिव भी रखन है।

यह भी पढ़ें-इन महिलाओं को बिना सोचे-समझे नहीं फॉलो करनी चाहिए ग्लूटन फ्री डाइट, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP