बिना मेकअप के दिखना चाहती हैं सुंदर,आज से पीना शुरू करें यह सूप

बिना मेकअप के सुंदर दिखना चाहती हैं तो आप इस सूप को आज से ही डाइट में शामिल करें, इससे स्किन को काफी फायदा मिलता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-17, 19:36 IST
image

कंपटीशन के इस दौर में हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा साफ,निखरी और बिना मेकअप के सुंदर दिखे। इसके लिए सही खानपान का लेना जरूरी है। हम आपको एक हेल्दी सूप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देगा। आप इस हेल्दी सूप को डाइट में शामिल करके त्वचा को सुंदर बना सकती हैं।

गाजर और लौकी का सूप बनाने की रेसिपी

glowing skin lauki soup

सामग्री

  • 1 कप गाजर
  • 1 कप लौकी
  • 1 टमाटर
  • 1 प्याज
  • 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 2 से 3 लहसुन की कलियां
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च
  • घी

विधि

  • एक कुकर मेंघी डालें।
  • इसमें अदरक,लहसुन, प्याज हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
  • अब इसमें गाजर,लौकी और टमाटर डालें। हल्का सा भूनें।
  • सभी चीजों को भूनने के बाद 2 कप पानी डालें।
  • 2 सिटी आने के बाद इसे ठंडा होने दें।
  • अब एक ब्लेंडर में सभी चीजों को डालकर ब्लेंड कर लें।
  • इसमें स्वादानुसार कालीमिर्च और नमक डालें।
  • तैयार है आपका सूप, इसे गर्मागरम परोसें।

सूप के फायदे

healthy soup for skin

इस सूप में विटामि सी होता है जो त्वचा को नेचुरल चमक देता है, इससे कोलेजन का उत्पादन होता है जो त्वचा पर झुर्रियों को कम करता है, यह एंटी एजिंग गुण प्रदान करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जो उम्र बढ़ने के प्रक्रिया को स्लो करता है। यह त्वचा को सूर्य के हानिकारक प्रभाव को कम करता है। इससे त्वचा में नमी आती है, जो त्वचा को कोमल बनाए रखता है

यह भी पढ़ें-सर्दियों में बढ़ जाता है कोल्ड डायरिया का खतरा, जानें क्या होती है यह बीमारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP