herzindagi
bulletproof coffee health benefits

शिल्पा शेट्टी से लेकर रकुलप्रीत सिंह तक की फेवरेट है बुलेटप्रूफ कॉफी, महिलाएं जरूर करें डाइट में शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेवेरट बुलेटप्रूफ कॉफी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। हेल्दी फैट्स से भरपूर यह कॉफी डाइजेशन और वेट लॉस में मदद करती है। इससे शरीर को एनर्जी भी मिलती है।
Editorial
Updated:- 2024-02-08, 15:38 IST

हम सभी सेहतमंद रहना चाहते हैं और इसके लिए घरेलू नुस्खे, हेल्दी डाइट और भी कई जानकारियों को फॉलो करने की कोशिश करते हैं। अक्सर फिटनेस और स्टाइल के मामले में हम सेलेब्स के काफी इंस्पायर होते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फिट रहने के लिए कौन सी एक्सरसाइज करती हैं, क्या खाती हैं, किस रूटीन को फॉलो करती है, ये जानना सभी को और खासकर महिलाओं को काफी अच्छा लगता है। महिलाएं अक्सर बी टाउन एक्ट्रेसेस की फिटनेस और स्टाइल टिप्स को जरूर फॉलो करती हैं। यहां हम आपको एक ऐसी कॉफी के बारे में बता रहे हैं, जो शिल्पा शेट्टी से लेकर रकुलप्रीत सिंह तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेवरेट है और इसके कई फायदे हैं। इस बारे में हमने डाइटिशियन सिमरन कौर से भी बात की और इसके फायदों के बारे में जाना। चलिए आपको बताते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेवरेट बुलेटप्रूफ कॉफी के फायदे (Bulletproof Coffee Health Benefits for Weight Loss)

weight loss with ghee coffee

  • इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह कॉफी फैट बर्न करने में आपकी मदद करती है।
  • इस कॉफी में हेल्दी फैट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसमें कैलोरीज की मात्रा बढ़ जाती है और इसे सुबह के वक्त पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
  • इससे भूख भी कम लगती है और आप ओवरईटिंग से बचते हैं।
  • कॉफी में शुद्ध घी का एक टुकड़ा मिलाकर पीने से यह गट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है।
  • यह डाइजेशन को ठीक करता है और एसिड रिफ्लक्स, कब्ज जैसी दिक्कतों को दूर करता है।
  • महिलाओं में होने वाले हार्मोनल इंबैलेंस को दूर करने में भी यह कॉफी मदद करती है।
  •  इस कॉफी में नारियल का तेल और बटर दोनों शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, इनकी मात्रा का ख्याल रखना जरूरी है।
  • जरूरत से अधिक फैट्स शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कैसे तैयार करें बुलेटप्रूफ कॉफी? (Bulletproof Coffee Health Benefits and Side Effects)

bulletproof coffee for digestion

  • बुलेटप्रूफ कॉफी वो घी कॉफी भी कहा जाता है। इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी गुनगुना पानी और हेल्दी फैट की जरूरत होती है।
  • हेल्दी फैट के तौर पर आप एमसीटी ऑयल या घी या फिर बिना नमक के बटर या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इन सब चीजों को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। आपकी बुलेटप्रूफ कॉफी तैयार है।
  • इसका सेवन खाली पेट करना चाहिए और दिन में एक बार से ज्यादा इस कॉफी को न पिएं वरना फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-  शिल्‍पा की तरह रोजाना करें ये 3 आसन, 2024 में रहेंगी फिट 

यह भी पढ़ें- 10 किलो वजन को सिर्फ 2 हफ्ते में करना है छूमंतर तो फॉलो करें ये डाइट प्लान

 

 

सेलिब्रिटीज की फेवरेट इस बुलेट कॉफी को डाइट में शामिल कर आप भी फायदा पा सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।