herzindagi
post workout snacks for women

पोस्ट वर्कआउट स्नैक्स के रूप में खाई जा सकती हैं ये चीजें

वर्कआउट के बाद मसल्स को रिकवरी की जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपने पोस्ट वर्कआउट स्नैक्स पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। ऐसे कई स्नैक्स होते हैं, जो पोस्ट वर्कआउट के रूप में खाए जा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-20, 12:43 IST

अच्छी सेहत पाने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी माना गया है। हालांकि, सिर्फ वर्कआउट करके ही आप अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख सकते हैं। बल्कि इसके लिए जरूरी है कि आप अपने खानपान पर भी ध्यान दें।

दरअसल, जब आप वर्कआउट करते हैं या फिर स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग करते हैं तो उस दौरान आपकी मसल्स टूटती हैं। ऐसे में वर्कआउट के बाद मसल्स को रिपेयर व रिकवरी के लिए फूड की जरूरत होती है।

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें वर्कआउट के बाद काफी भूख लगती है। ऐसे में आपको प्रोटीन रिच सोर्स की ओर रुख करना चाहिए। प्रोटीन आपकी मसल्स को रिकवर व रिपेयर करने में मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि पोस्ट वर्कआउट के बाद आप स्नैक्स के रूप में क्या-क्या खा सकते हैं-

कौन सा लें प्रोटीन

healthy diet after workout

जब पोस्ट वर्कआउट स्नैक की बात होती है तो ऐसे में आपको अपने प्रोटीन सोर्स पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। प्रोटीन मसल्स के टिश्यूज को रिपेयर व रिकवरी के लिए बहुत जरूरी है। प्रोटीन भी दो तरह के होते हैं- हाई बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी व लो बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी।

जहां हाई बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी बॉडी को तुरंत लगता है और आपको रिकवरी देता है। वहीं, लो बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी बॉडी में धीरे-धीरे ब्रेकडाउन होते हैं और इसलिए वर्कआउट के बाद आपको इंस्टेंट रिकवरी नहीं मिलती है।

ऐसे में आपको वर्कआउट के बाद ऐसे प्रोटीन सोर्स को चुनना चाहिए, जिनकी हाई बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी हों और मसल्स को तुरंत रिकवरी मिल सके।

यह भी पढ़ें: वर्कआउट के बाद इन चार तरह की ड्रिंक्स से बनाएं दूरी

दूध 

milk is good after workout

पोस्ट वर्कआउट के बाद दूध को बतौर स्नैक्स लिया जा सकता है। इसमें लगभग 20 प्रतिशत व्हे प्रोटीन और 80 प्रतिशत कैसीन प्रोटीन होता है। यह 20 प्रतिशत व्हे प्रोटीन तुरंत बॉडी में टूटकर मसल्स को रिकवरी व रिपेयरिंग में मदद करता है, जबकि कैसीन प्रोटीन धीरे-धीरे ब्रेकडाउन होता है और आपको इससे पूरा दिन एनर्जी मिलती है।

चिकन रैप

चिकन को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है। इसकी हाई बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी होती है, जिसके कारण आपको तुरंत ही रिकवरी में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह ग्लाइकोजन लेवल को फिर से भरता है।

अंडे

egg as a healthy diet

अगर आप पोस्ट वर्कआउट के रूप में एक हेल्दी स्नैकिंग की तलाश में हैं तो ऐसे में अंडे खाना यकीनन एक बेहद ही अच्छा विचार है। इसमें ना केवल हाई बायोलॉजिकल प्रोटीन अवेलिबिलिटी होती है, बल्कि यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का भी एक अच्छा सोर्स है।

आप अंडों को उबालकर व छीलकर बतौर स्नैक्स खा सकते हैं। कई बार लोग इसे लेकर भी असमंजस में रहते हैं कि उन्हें एग व्हाइट खाना चाहिए या फिर एग योक। यह पूरी तरह से आपकी डाइट, वर्कआउट व बॉडी की जरूरतों पर निर्भर करेगा। लेकिन फिर भी आप वर्कआउट के बाद दो अंडे योक के साथ खा सकते हैं। इसके अलावा, आप एग व्हाइट लें।

यह भी पढ़ें: वर्कआउट से इतने घंटे पहले जरूर करें इस चीज़ का सेवन, एंड तक बनी रहेगी एनर्जी

दही व फल की स्मूथी

पोस्ट वर्कआउट स्नैक के रूप में स्मूथी लेना भी एक अच्छा आइडिया है। आप दही में बहुत सारे नट्स व फल आदि को मिक्स करके एक स्मूथी तैयार कर सकते हैं। इससे ना केवल आपको अच्छा प्रोटीन मिलता है, बल्कि आपको कार्ब्स भी मिलते हैं। जिससे मसल रिकवरी के साथ-साथ एनर्जी मिलती है।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।