herzindagi
Post Office scheme name in hindi

चाहिए कम निवेश में ज्यादा मुनाफा? महिलाओं के बेहद काम आने वाली हैं Post Office की ये 3 लाजवाब स्कीम

Which post office scheme is best for women? महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम्स हैं, जिनमें वे इंवेस्ट करके सालाना अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं। ऐसे में जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 13:00 IST

महिलाओं के लिए सरकार न जाने कितनी योजनाएं बनाती है। जहां एक तरफ महिलाओं को फायदा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी बचत भी काफी हो रही है। ऐसी ही कुछ स्कीम पोस्ट ऑफिस की भी हैं, जिनसे महिलाएं अनेकों लाभ उठा रही हैं। ऐसे में अगर आप अपनी सेविंग्स को इन्वेस्ट करना चाहती हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्मॉल सेविंग स्कीम्स आपके बेहद काम आ सकती हैं। इन स्कीम्स के बारे में पता होना जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कौन-सी स्कीम में महिलाओं को सालाना 7.5% से लेकर 8.2% तक का रिटर्न मिल सकता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ये योजना आपके लिए बेहतर हो सकती है। इस योजना के तहत आपको निवेश के रूप में छोटा अमाउंट देना है और भविष्य में एक बड़ा फंड मिल सकता है।

post office scheme (2)

उदाहरण के तौर पर यदि आप लगातार 15 साल तक 35,000 जमा करती हैं तो कुल जमा राशि होगी- 5,25,000। लेकिन स्कीम के मैच्योर होने पर यानी 21 साल बाद करीब 16,16,435 आपके बैंक में आ सकते हैं। बता दें कि ये रकम टैक्स-फ्री और गवर्नमेंट गारंटी के साथ प्राप्त होती है।

इसे भी पढ़ें - सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में अपनी सेविंग्स लगाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे में आप कुछ राशि जमा करके हर महीने ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप एक नियमित आय प्राप्त कर सकती हैं और आपके पैसे भी सुरक्षित रहेंगे। हालांकि एकल खाते वाली महिलाएं इसमें कम से कम 1,500 रुपये से 9 लाख रुपये निवेश कर सकती हैं और संयुक्त खाते वाली महिलाएं 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं। इसमें आपको सालाना 7.4% तक रिटर्न मिल सकता है।

यह विडियो भी देखें

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना

बता दें कि ये योजना फेमस बचत योजनाओं में से एक है, जिससे आप अपना भविष्य सिक्योर कर सकती हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जाने वाली इस योजना में न्यूनतम निवेश पहले साल में 500 रुपये है और अधिकतम निवेश 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष है।

post office scheme in hindi

जबकि निवेश की अवधि 15 वर्ष तय की गई है। अगर आप इसमें निवेश कर रही हैं तो सालाना 7.9% तक रिटर्न हासिल कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि जरूरत पड़ने पर आप अपना पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ पेनल्टी भी देनी होगी। 

इसे भी पढ़ें - FD में कम इंटरेस्ट से हैं परेशान? सरकार की ये योजनाएं हैं बेस्ट ऑप्शन, जहां मिलेगा ज्यादा फायदा और जीरो रिस्क

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।