डाइट में बीन्स खाने का क्या है फायदा? जानें एक्सपर्ट की राय

अपनी डाइट में अगर बीन्स को शामिल रखा जाए तो हमारे शरीर में कितना असर होता है और इससे बीमारियों से किस तरह से बचाव हो सकता है ये आज हम आपको बताते हैं। 

 
How to include beans in diet

हमारी सेहत अच्छी रहे इसके लिए ये बहुत जरूरी है कि हमारी लाइफस्टाइल भी अच्छी हो। अधिकतर लोग ये समझते हैं कि सलाद खाने या फिर कम खाने से ही वो हेल्दी रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। शरीर में सही तरह के न्यूट्रिएंट्स का जाना बहुत जरूरी है और अगर आपने सही न्यूट्रिएंट्स नहीं लिए तो शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। जहां तक हेल्दी डाइट का सवाल है तो शायद आपने दादी-नानी को दाल और फलियों के बारे में बात करते सुना हो कि वो कितनी जरूरी होती हैं।

बीन्स अलग-अलग शेप, साइज, कलर, टेक्सचर और फ्लेवर की आती हैं, लेकिन इनके फायदे लगभग एक जैसे होते हैं। ये काफी हेल्दी होती हैं और इन्हें अपनी डाइट में हमेशा रखना चाहिए।

मिस इंडिया कंटेस्टेंट्स को ट्रेनिंग देने वाली एक्सपर्ट डायटीशियन अंजली मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीन्स से जुड़े कई फायदे बताए हैं। अंजली लगभग 20 सालों से इसी फील्ड में काम कर रही हैं और वो डाइट टिप्स एक्सपर्ट भी हैं।

अंजली जी के मुताबिक बीन्स में बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं और उन्हें पावरहाउस माना जाए तो गलत नहीं होगा।

1. न्यूट्रिशनल बेनेफिट्स

बीन्स में एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत मात्रा में होते हैं और उसी के साथ वो विटामिन और मिनरल्स में भी भरपूर होती हैं। वो शरीर की पूरी हेल्थ को ठीक करने के लिए काफी होती है। बीन्स को डाइट में शामिल करने से शरीर में बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति डेवलप होती है और ये खून की सफाई के लिए भी अच्छी होती हैं।

beans and legumes

इसे जरूर पढ़ें- बीन्स को ऐसे करेंगी स्टोर तो लम्बे समय तक कर सकती हैं इस्तेमाल

2. डायबिटीज के लिए अच्छी होती हैं बीन्स

आपको शायद इस बारे में पता ना हो, लेकिन बीन्स में बहुत मात्रा में फाइबर होता है और ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम होता है। इसके कारण ही ये आपके दिल को सही तरह की एनर्जी देती हैं। ऐसे में आपको जल्दी से भूख नहीं लगेगी और आपको एनर्जी भी मिलती रहेगी।

बीन्स में मौजूद फाइबर के कारण आपका पेट जल्दी भर जाता है और ये एक हेल्दी डाइजेस्टिव ट्रैक्ट के लिए जरूरी होता है। इसी के साथ, लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने के कारण ये ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करती हैं।

3. हड्डियों के लिए बीन्स के फायदे

बीन्स को डाइट में शामिल करने से आपके डेली कैल्शियम इंटेक का कोटा पूरा हो सकता है। ये हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं। वैसे तो लगभग सभी तरह की बीन्स ही हड्डियों के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन अगर आपको कैल्शियम की कमी है तो अपनी डाइट में मूंग दाल और सोयाबीन को जरूर शामिल करें।

beans and diet habits

इसी के साथ, ये इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए भी अच्छी होती हैं। इनमें बहुत सारे कंपाउंड होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए भी शरीर को शक्ति प्रदान करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बीन्स बनाते समय इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

4. शाकाहारी लोगों के लिए फायदेमंद हैं बीन्स

बीन्स का इस्तेमाल करना शाकाहारी लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, वेजिटेरियन लोगों को प्रोटीन सही मात्रा में नहीं मिलता है और 8-10 ग्राम सर्विंग अगर प्रोटीन की मिल जाए तो ये सही तरह से शरीर को चलाने के लिए काफी होगा।

चावल के साथ बीन्स और तरह-तरह की दालों को खाना सही तरह से प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए काफी है।

आप बीन्स का नाश्ता बनाकर खा सकती हैं, उन्हें किसी अन्य तरह से खाने में इन्वॉल्व कर सकती हैं या सिर्फ स्प्राउट्स के फॉर्म में ही खा सकती हैं। हो सकता है कि आपको बीन्स ना सूट करती हों इसलिए अपनी डाइट में कोई बहुत बड़ा बदलाव करने से पहले डॉक्टर से बात जरूर कर लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP