herzindagi
pasai rice

Navratri 2025: नवरात्रि में क्यों खाने चाहिए पसई के चावल? एक्सपर्ट से जानें इसके 5 फायदे

Pasai Rice Benefits: अगर आप पसई के चावलों का सेवन करती हैं तो इससे स्वास्थ्य को कई तरीकों से लाभ हो सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं, इनके फायदों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 18:23 IST

नवरात्रि के दौरान अक्सर पसई के चावल खाए जाते हैं। ये न केवल पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाने में उपयोगी हैं बल्कि सेहत की कई समस्याओं को दूर करने में भी आपके बेहद काम आ सकते हैं। अगर आप इनके फायदों के बारे में जानना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए है। इसके लिए हमने क्लिनिकल डाइटीशियन एवं कंसल्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट कनिक्का मल्होत्रा से बात की है। जानते हैं क्या कहा उन्होंने...

नवरात्रि में पसई के चावल खाने के 5 फायदे

  • बता दें कि पसई के चावलों में कॉम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट (complex carbohydrates) होते हैं, जो धीरे-धीरे ग्लूकोज में बदल जाते हैं और लंबे समय तक शरीर में ऊर्जा बनाए रखते हैं। ऐसे में यदि आप कमजोरी महसूस कर रही हैं तो ऐसे में आप पसई के चावलों का सेवन कर सकती हैं।

pasai rice (2)

  • पसई के चावलों में उच्च डायट्री फाइबर पाया जाता है जो न केवल कब्ज की समस्या को रोकने में मददगार है बल्कि आंतों की गति (gut motility) सुधारने में भी उपयोगी है। इसमें पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स शरीर के लिए उपयोगी हैं।
  • अब सवाल ये है कि क्या शुगर के मरीज पसई के चावल खा सकते हैं? चूंकि लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI: -50) के कारण ब्लड ग्लूकोज अचानक नहीं बढ़ता, इसलिए डायबिटिक रोगियों के लिए भी ये बेहद ही सुरक्षित ऑप्शन है। हालांकि हम सलाह देते है कि एक बार एक्सपर्ट से पूछ लें।
  • इसमें पाया जाने वाला मैग्नीशियम और फाइबर रक्तचाप को नियंत्रित करने और LDL कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करता है, जिससे दिल में होने वाली बीमारी का जोखिम घट जाता है।
  • बता दें कि इसमें आयरन, फास्फोरस, विटामिन-B कॉम्प्लेक्स और एंटीऑक्सीडेंट कंपाउंड्स पाए जाते हैं, जो व्रत के समय इम्यूनिटी और पोषण संतुलन बनाए रखते हैं। ऐसे में आप इन चावलों का सेवन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - एक दिन में कितने चावल खाने चहिए?

किन लोगों को पसई के चावलों का सेवन नहीं करना चाहिए?

  • गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान महिलाओं को पौष्टिक और संतुलित आहार लेना चाहिए। ऐसे में पसई के चावल में पोषक तत्वों की मात्रा और चावलों के मुकाबले थोड़ी कम होती है, ऐसे में इन्हें डॉक्टर की सलाह पर ही खाना चाहिए।

pasai rice (3)

  • बच्चों को भी पसई के चावल का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करवाना चाहिए। बच्चों में इनके कुछ स्वास्थ्य साइडइफेक्ट्स भी देखे गए हैं।
  • इससे अलग अगर आपको स्वास्थ्य से संबंधित कुछ अन्य समस्या है तो ऐसे में पसई के चावलों को डाइट में जोड़ने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें - बचे हुए चावल में उबले आलू मिलाकर बनाएं ये 2 टेस्टी डिशेज, जुबान पर चढ़ जाएगा स्वाद

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।