herzindagi
Foods for Normal Delivery

प्रेग्नेंसी में खाएं ये सुपरफूड्स, नॉर्मल डिलीवरी की राह हो सकती है आसान

नॉर्मल डिलीवरी की चाहत हर किसी को होती है,ऐसे में आप इन बेहतरीन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करके इस राह को आसान कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-14, 14:12 IST

प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशी होती है, आने वाले बच्चे की खुशी से हर मां झूम उठती है, लेकिन प्रसव का वो दौर बेहद दर्दनाक होता है, खासकर जब बात सी सेक्शन पर आ जाए...हर महिला चाहती है की उसे नॉर्मल डिलीवरी हो, लेकिन आजकल ज्यादातर महिलाओं को सी सेक्शन से गुजरना पड़ता है। ऐसे में आप एक्सपर्ट के बताए कुछ खास खाद्य पदार्थों को आप 9वें महीने में डाइट में शामिल करती हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है,नॉर्मल डिलीवरी की राह आसान हो सकती है।

नॉर्मल डिलीवरी के लिए इन चीजों को बनाएं डाइट का हिस्सा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

  • हल्दी वाले दूध में देसी घी को मिलाकर पीने से प्रसव आसान हो सकता है। हल्दी दूध और देसी घी का संयोजन वजाइना को नेचुरल रूप से चिकनाई प्रदान करता है जिससे प्रसव के दौरान सहजता रहती है।
  • इसके अलावा आपको प्रेगनेंसी में शकरकंद का सेवन करना चाहिए। इससे ऊर्जा मिलती है। यह पोटेशियम और आयरन से भरपूर होता है। ये सभी तत्व मांसपेशियों के संकुचन के लिए जरूरी है। इससे आपकी मांसपेशियां सही से काम करेगी और प्रसव के दौरान आपको मदद मिलेगी।
  • खजूर का सेवन भी फायदेमंद साबित हो सकता है। खजूर प्रसव के दौरान फैलाव में मदद करता है। गर्भाशय की मांसपेशियों को मजबूत करता है और यह प्रसव को सुगम बनाने में सहायक हो सकता है।
  • नारियल पानी को भी डाइट का हिस्सा बनना चाहिए। यह एमनियोटिक फ्लूड को बढ़ाने का काम करता है। बता दे की एमनियोटिक फ्लूड वह तरल पदार्थ होता है जो बच्चे को चारों ओर से घेरे रहता है। इसकी कमी होने पर प्रसव में दिक्कत आती है।

यह भी पढ़ें-क्या होती है मोनो डाइट और सेहत के लिए किस तरह नुकसानदायक है? जानिए

pregnant lady ()

  • इसके अलावा आप डाइट में केसर भी शामिल कर सकती हैं, केसर गर्भाशय को प्रसव के लिए तैयार करने में मदद करता है। यह गर्भाशय ग्रीवा को मुलायम और तैयार करता है ,जिससे प्रसव की प्रक्रिया सहज हो सकती है। और सबसे जरूरी यह है कि आप प्रेगनेंसी में शारीरिक गतिविधि बनाए रखें, नियमित रूप से हल्की फुल्की एक्सरसाइज करें और सक्रिय रहें, ताकि आपका शरीर प्रसव के लिए तैयार हो सके।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है यह जूस, जानें पीने का सही समय और तरीका

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।